ग्राम पहाड़पुर बक्काल अ निवासी ने लगायालेखपाल शंकर सैनी पर पैमाइश न करने का आरोप।
लेखपाल को बलवन्त की भूमि नाप कर किसी अन्य को देने तथा कब्जा कराने का अधिकार नहीं
रिपोर्ट डॉ आसिफ सिद्दीकी अमरोहा।
सैद नगली क्षेत्र के गांव निवासी बलवन्त पुत्र स्व० बीरबल निवासी ग्राम पहाड़पुर बक्काल तहसील हसनपुर का रहने वाला है। प्रार्थी का खेत गाटा सं० 892 रकबा 0.1000 है० है जिस पर बलवन्त का नाम अंकित है उक्त खेत पर क्षेत्रीय लेखपाल शंकर सैनी ने पैमाईश करने के लिये बलवन्त से 6,000/-रू० भी ले लिए जिसकी पैमाईश अभी तक नहीं की तथा क्षेत्रीय लेखपाल शंकर सैनी ने बलवन्त के उक्त खेत को गलत तरीके से कमल पुत्र सरदार व निर्मल पुत्र डालचन्द, पीतम पुत्र हेतराम निवासीगण ग्राम पहाड़पुर बक्काल को नाप कर दे दी। वह जबरन कब्जा करा रहे हैं, जबकि लेखपाल को बलवन्त की भूमि नाप कर किसी अन्य को देने तथा कब्जा कराने का अधिकार नहीं है। उपरोक्त लोग बलवन्त की उक्त खेत पर जबरदस्ती चिनाई कर रहे हैं। बलवन्त का कहना है कि किसी अन्य लेखपाल द्वारा पैमाईश कराई जाए तथा उक्त लेखपाल शंकर सैनी पर कार्यवाई करने की मांग की।