अन्य प्रदेश

एक महिला अपने पति को छोड़कर बॉयफ्रेंड के साथ चली गई

बॉयफ्रेंड ने कथित तौर पर उसे दो लाख रुपये में कोठे पर बेच दिया

पश्चिम बंगाल से एक सनसनीखेज मामले में सामने आया है कि एक महिला अपने पति को छोड़कर बॉयफ्रेंड के साथ चली गई, लेकिन बाद में उसी बॉयफ्रेंड ने कथित तौर पर उसे दो लाख रुपये में कोठे पर बेच दिया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 पश्चिम बंगाल के रेड लाइट एरिया में 2 लाख रुपये में बेच दिया गया। करीब 8 महीने तक शोषण झेलने के बाद, एक कस्टमर की मदद और पुलिस की कार्रवाई से महिला को मुक्त कराया गया। पीड़िता पटना की रहने वाली है। महिला के अनुसार, करीब एक साल पहले उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए एक युवक से हुई। पहले चैट, फिर फोन पर बातें शुरू हुईं। कुछ समय बाद युवक ने उसे प्रपोज किया और महिला ने हामी भर दी। दोनों के बीच घंटों बातचीत होने लगी। इस बीच महिला के पति को इस रिश्ते की जानकारी लग गई। पति ने विरोध किया, लेकिन महिला प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी। महिला अपने प्रेमी से मिलने पटना जंक्शन पहुंची, लेकिन वहां प्रेमी नहीं आया।, नौकरी और रहने का इंतजाम करके लेने आऊंगा।”लेकिन उसके जाते ही सच्चाई सामने आ गई। घर के मालिक ने महिला को बताया कि “तुम्हें 2 लाख रुपये में बेच दिया गया है। यह कोठा है और अब तुम्हें यहां काम करना होगा।”

महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई, लेकिन वहां से निकलने का कोई रास्ता नहीं था।
रोज होता रहा शोषण महिला का कहना है कि हर दिन नए-नए कस्टमर उसके कमरे में आते थे।
वह अपनी मजबूरी बताने की कोशिश करती, लेकिन नशे में धुत लोग कुछ सुनने को तैयार नहीं होते थे।
कई बार उसने कस्टमर से पति से बात कराने की गुहार लगाई, लेकिन कोई मदद को तैयार नहीं हुआ।
करीब 8 महीने बाद एक कस्टमर ने उसकी बात सुनी। पहले तो उसने भरोसा नहीं किया, लेकिन दूसरी बार मिलने पर वह मदद के लिए तैयार हो गया। कस्टमर ने महिला के सामने उसके पति को फोन किया और बताया कि वह“पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के रेड लाइट एरिया में कैद है।” फोन मिलते ही पति ने मनेर थाना से संपर्क किया। मामले में एफआईआर दर्ज की गई।
पुलिस ने उसी कस्टमर की मदद से वीडियो कॉल के जरिए महिला से बात कराई और लोकेशन कन्फर्म की।
इसके बाद मनेर थाना की पुलिस टीम पश्चिम बंगाल रवाना हुई।
रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया और पटना लाया गया।
फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है और पीड़िता का बयान दर्ज किया जा रहा है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!