महोबा जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई
कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की गला दबाकर हत्या कर दी

महोबा जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसमें एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की गला दबाकर हत्या कर दी. यह दिल दहला देने वाली घटना कबरई थाना क्षेत्र के विशाल नगर इलाके की है. मृतका की पहचान 70 वर्षीय रुक्मणी के रूप में हुई है, जो अपने पुत्र हीरालाल और विधवा बहू विमलेश के साथ रहती थीं.बताया जा रहा है कि देर रात शराब के नशे में धुत हीरालाल ने किसी बात को लेकर अपनी मां से झगड़ा शुरू कर दिया. बात इतनी बढ़ गई कि उसने अपना आपा खोते हुए रुक्मणी का गला दबाकर निर्मम तरीके से जान ले ली. जब वृद्धा मदद के लिए चीखी-चिल्लाई तो विधवा बहू विमलेश ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट कर दी.वारदात को अंजाम देने के बाद हीरालाल मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के भाई मंगू की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बेटे हीरालाल के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं इस नृशंस हत्या से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हीरालाल शराब का आदी था और पहले भी घर में विवाद करता रहता था. मां की हत्या जैसे घृणित कृत्य से पूरा इलाका स्तब्ध है. पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.