हाथरस में मुरसान ब्लॉक के गांव नगला मोती राय में एक छह माह की बच्ची तबीयत बिगड़ गई।
25 मई को स्वास्थ्य टीम ने गांव में कई छोटे बच्चों को टीकाकरण कराया है। इस दौरान उनकी छह माह की बेटी मन्नत को भी स्वास्थ्य टीम ने चार टीके लगाए,
हाथरस में मुरसान ब्लॉक के गांव नगला मोती राय में एक छह माह की बच्ची तबीयत बिगड़ गई। परिजनों का कहना है कि बुखार आने पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्ची को टीका लगा दिया। परिजनों ने 27 मई को सीएचसी पर पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी से इसकी शिकायत की।गांव नगला मोतीराय निवासी कुलदीप पुत्र रोशन का कहना है कि 25 मई को स्वास्थ्य टीम ने गांव में कई छोटे बच्चों को टीकाकरण कराया है। इस दौरान उनकी छह माह की बेटी मन्नत को भी स्वास्थ्य टीम ने चार टीके लगाए, जबकि उसको बुखार आ रहा था। टीके लगने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। उसे बुखार व उल्टी सहित अन्य परेशानी हो रही है। उसे उपचार के लिए हाथरस के निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन निजी चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर बताते हुए उपचार देने से मना कर दिया है। इसके बाद कुलदीप व उनके परिजन बच्ची को मुरसान सीएचसी लेकर पहुंचे। सीएमओ डाॅ.मंजीत सिंह का कहना है कि टीका लगने के बाद बुखार आना स्वाभाविक है। बच्ची जल्दी स्वस्थ हो जाएगी।