हाथरस में निस्वार्थ सेवा संस्थान के रोटी बैंक परिसर में भक्तिमय माहौल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कीर्तन मंडली ने हरे कृष्ण हरे राम महामंत्र का सामूहिक जाप किया

हाथरस में निस्वार्थ सेवा संस्थान के रोटी बैंक परिसर में भक्तिमय माहौल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री कृष्ण की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। कीर्तन मंडली ने हरे कृष्ण हरे राम महामंत्र का सामूहिक जाप किया।श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण और राधा रानी के जयकारे लगाए। इस दौरान फूलों की होली खेली गई। गुलाब, गेंदे और अन्य सुगंधित पुष्पों की वर्षा से माहौल उल्लासमय हो गया। संस्थान के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि उनका उद्देश्य जरूरतमंदों को भोजन कराने के साथ समाज में आध्यात्मिकता और प्रेम का प्रसार करना है। रोटी बैंक प्रतिदिन जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराता है। कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। मुख्य रूप से मौजूद कार्यक्रम में सचिव नीरज गोयल, कॉर्डिनेटर चंद्र प्रकाश अग्रवाल, सुनील कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल समेत कई गणमान्य नागरिक और समाजसेवी उपस्थित रहे।