धर्म समाज महाविद्यालय में एक छात्रा ने परीक्षा के दौरान कथित दुर्व्यवहार के चलते प्रॉक्टर डॉ. रेनू सिंघल को थप्पड़ जड़ दिया
छात्रा का आरोप है कि शनिवार को हुई परीक्षा में नकल करने के शक में प्रॉक्टर ने उसकी ओएमआर शीट फाड़ दी थी

अलीगढ़ के धर्म समाज महाविद्यालय में एक छात्रा ने परीक्षा के दौरान कथित दुर्व्यवहार के चलते प्रॉक्टर डॉ. रेनू सिंघल को थप्पड़ जड़ दिया। छात्रा का आरोप है कि शनिवार को हुई परीक्षा में नकल करने के शक में प्रॉक्टर ने उसकी ओएमआर शीट फाड़ दी थी। इस घटना के बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया दोनों पक्षों के बीच समझौते हो रहा है। धर्म समाज महाविद्यालय में सोमवार को परीक्षा देने आई एलएलबी छात्रा ने के डॉ. रेनू सिंघल को तमाचे जड़ दिए। छात्र विवेकानंद कॉलेज की थी, जिसे शिक्षकों ने छात्रा को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। धर्म समाज महाविद्यालय में द्वितीय पाली में सुबह 11:30 बजे से एलएलबी की परीक्षा चल रही थी। 1.30 बजे परीक्षा खत्म हुई। इसी दौरान परीक्षा हॉल से बाहर आई पंचम सेमेस्टर की छात्रा ने परिसर में भ्रमण कर रही प्रॉक्टर डॉ. रेनू सिंघल को देखा।छात्रा तुरंत उनके पास पहुंची और बुरा भला कहते हुए कई चाटे मारे। वह केवल रफ़ पेपर पर कुछ लिख रही थी। चीफ प्रॉक्टर ने उसकी ओएमआर शीट फाड़ दी।यही नहीं, विवेकानंद कॉलेज प्रबंधन और उसके ससुरालीजनों को भी मोबाइल फोन पर शिकायत कर दी थी। इसी से क्षुब्द होकर छात्रा ने गुस्से में यह कदम उठाया। सूचना पर ससुरालीजन भी कॉलेज पहुंच गए हैं। दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास हो रहे हैं। पुलिस मौके पर है।