कानपुर पुलिस कमिश्न रेट में तैनात एक पुलिस अधिकारी पर आईआईटी कानपुर में पढ़ने वाली एक छात्रा ने रेप
पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की जांच एडीसीपी रैंक की महिला अधिकारी को सौंपी
, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एक पुलिस अधिकारी पर आईआईटी कानपुर में पढ़ने वाली एक छात्रा ने रेप का आरोप लगाया है. छात्रा ने इस मामले की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की है, साथ ही मामले में छात्रा ने कार्रवाई की गुहार लगाई है. पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की जांच एडीसीपी रैंक की महिला अधिकारी को सौंपी है. साथ ही एसआईटी का गठन भी कर दिया है आईआईटी छात्रा की ओर से कानपुर के कलक्टर गंज में तैनात एसीपी मोहसिन खान पर रेप का गंभीर आरोप लगाया गया है. पीड़िता आईआईटी कानपुर से पीएचडी कर थी और आरोपी मोहसिन खान भी कानपुर आईआईटी से पीएचडी की पढ़ाई करता था. इसी बीच दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर से दोस्ती प्यार में बदल गई. मोहसिन खान पहले से शादीशुदा था, छात्रा इस बात अंजान थी. दोनों के बीच प्यार परवाना चढ़ने लगा. पीड़ित छात्रा ने बताया कि, मोहसिन ने उससे शादी करने का वादा किया था और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. छात्रा का कहना है कि, आरोपी ने शादी की बात उससे छिपा रखी थी.
छात्रा के आरोपों पर ACP ने दी सफाई
छात्रा के आरोपों पर एसपी मोहसिन खान ने सफाई देते हुए कहा कि, छात्रा खुद उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी. मोहसिन के मुताबिक, उसने छात्रा को खुद की शादी की बात बताई थी, इसके बाद भी छात्रा उससे जबरदस्ती शादी का दबाव बना रही थी. शादी से इनकार करने पर छात्रा ने रेप का आरोप लगाया है. अब पुलिस दोनों के मोबाइल नंबर की जांच कर रही है. दोनो के मैसेज भी चेक कर उसमें की जाने वाली बातों का मिलान कर रही है. साथ ही आईआईटी कैंपस में लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं और गार्ड से लेकर दोस्तों तक से पूछताछ हो रही है. वहीं छात्रा का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है.इस मामले की कमान कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात डीसीपी साउथ अंकित शर्मा ने संभाली है. उन्होंने बताया कि, इस मामले पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने आरोपी पुलिस अधिकारी को तत्काल प्रभाव से पद से विमुक्त करते हुए लखनऊ हैडक्वाटर अटैच कर दिया है. इस मामले में आईआईटी कानपुर प्रबंधन की तरफ से किसी भी प्रकार का बयान सामने नहीं आया है.