अलीगढ़

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में कुल 700 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

65 जोड़ों का मुस्लिम धर्म के अनुसार कराया गया निकाह

अपने विवाह समारोह को भव्यतापूर्ण ढ़ंग से संपन्न करने का गरीबों का सपना हो रहा साकार 

सभी धर्मजाति एवं वर्गों के पात्र लोग योजना का लाभ लेने के लिए जल्द से जल्द करें आनलाइन आवेदन

इन्द्र विक्रम सिंहडीएम

                अलीगढ –जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा तालानगरी स्थित कलश फार्म हाउस में विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चनादीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने वर-वधुओं को आर्शीवचन देते हुए कहा कि आज आप अपनी जिंदगी की नई शुरूआत करने जा रहे हैं। मा0 प्रधानमंत्री जी की मंशा है कि ऐसे गरीब व निर्धन परिवार जो शादी विवाह समारोह में होने वाले व्यय को वहन करने में सक्षम नहीं हैंउनका भी विवाह समारोह सम्मानपूर्वकपरम्परागत व धार्मिक रीति-रिवाज से सम्पन्न हो सके। मा0 प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना को साकार करने के लिये कि मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आरम्भ की गयी इसी के तहत यहां भव्य आयोजन किया जा रहा है।

                डीएम ने बताया कि योजना की पारदर्शिता के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन कराए गये हैं और उनका विभागीय अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन भी किया गया है। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें धर्मजाति एवं वर्ग का कोई बंधन नहीं है। कोई भी पात्र व्यक्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सामूहिक विवाह योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। उन्होंने नवयुगल वर-वधुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अभी तक आप दो अलग-अलग परिवार व क्षेत्र से रहे हो। आज आप विवाह के गठबंधन में बंधकर अपने जीवन की एक नई पारी की शुरूआत कर रहे हो। ऐसे में आप सभी को मा0 मुख्यमंत्री जी समेत पूरे जिला प्रशासन की ओर से आगामी सुखमय वैवाहिक जीवन के लिये हार्दिक बधाई व आशीर्वाद हैं। उन्होंने पंडित जी एवं काजी जी से आव्हान किया कि वह विवाह और निकाह की रितियों और रस्मों को सरल भाषा में बताएं ताकि ये सभी नवयुगल उसे अपने जीवन में आत्मसात कर सकें। उन्होंने समस्त जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि जो भी पात्र योजना का लाभ नहीं ले सके हैं वह जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करेंजिला प्रशासन द्वारा जल्द ही ऐसा भव्य सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।

                इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने वर-वधुआंे को उपहार स्वरूप दिये जाने वाले सामान की गुणवत्ता को परख आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने भोजन प्रांगण में लगाए गये विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण कर गोलगप्पे और चीला का स्वाद लेकर उनकी गुणवत्ता पर संतोष प्रकट किया। डीएम ने वर-वधुओं के परिजनों से स्वयं मोबाइल लेकर उनको सेल्फी भी लेकर दी। इसके बाद डीएम ने भण्डार गृृह में बन रहे भोजन एवं व्यंजनों को बनते देखा और रसोइये से सवाल-जवाब कर जानकारी प्राप्त की।

                जिला समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी बघेल ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री के निर्देशन एवं जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में शनिवार को लगभग 700 जोड़ों का विवाह कराया गया हैजिसमें से लगभग 65 जोड़ों का निकाह मुस्लिम रीति-रिवाज से सम्पन्न हुआ है। सरकार द्वारा प्रति जोड़े पर 51 हजार रूपये का व्यय किया जाता हैजिसमें 35 हजार रूपये खाते में, 10 हजार रूपये का आवश्यक सामान और 6000 रूपये विवाह समारोह के आयोजन में व्यय किये जाते हैं।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख गोंडा नरेन्द्र चौधरीसीडीओ आकांक्षा रानाडीसी एनआरएलएम दीनदयाल वर्माडीपीओ श्रेयश कुमारपिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश पाण्डेयडिप्टी कलैक्टर राजकुमार मौर्य समेत अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!