अलीगढ़हाथरस

जिले के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवारों को एक ट्रक ने रौंदा

अलीगढ़ जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कजरौठ की तीन छात्रों की मौत हो गई.

हाथरसः जिले के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवारों को एक ट्रक ने रौंदा. इस हादसे में अलीगढ़ जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कजरौठ की तीन छात्रों की मौत हो गई. वहीं, बाइक चला रहा युवक घायल हो गया. घायल को सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र की कजरौठ स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं शहनाज (16), नर्गिस (14) निवासी टेढ़ी बगिया आगरा और पीहू शर्मा निवासी चंदन नगर आगरा एक युवक के साथ बाइक पर आगरा की तरफ जा रही थी. इसी दौरान आगरा रोड पर गांव बढार के पास एक ट्रक की चपेट में आने से तीनों छात्राओं की मौके पर मौत हो गई. वहीं, बाइक चला रहे 24 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना देते हुए पोस्टमार्टम के लिए. वहीं, घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि गांव बढार के पास बाइक सवारों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. हादसे में तीन छात्रों की मौत हुई है. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, घायल को इलाज के लिए सादाबाद के सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!