व्यापार

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज सोमवार को नए सप्ताह की बहुत खराब शुरुआत हुई

एनएसई का निफ्टी50 इंडेक्स लगभग 450 अंक लुढ़ककर 24,300 अंक से नीचे आया हुआ था. बीएसई पर मिडकैप और स्मॉलकैप का इंडेक्स 2.50 फीसदी के आस-पास लुढ़का हुआ

. वैश्विक बिकवाली के दबाव में सुबह कारोबार शुरू होते ही चौतरफा बिकवाली दिख रही है, जिसके चलते बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी जैसे प्रमुख सूचकांक 2 फीसदी तक लुढ़के हुए हैं.सुबह 10.15 बजे बीएसई सेंसेक्स लगभग 15 सौ अंक के नुकसान में 79,500 अंक के पास कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी50 इंडेक्स लगभग 450 अंक लुढ़ककर 24,300 अंक से नीचे आया हुआ था. बीएसई पर मिडकैप और स्मॉलकैप का इंडेक्स 2.50 फीसदी के आस-पास लुढ़का हुआ था. इससे पता चलता है कि बाजार पर बिकवाली का दबाव ब्रॉड बेस्ड है.

बड़े शेयरों में आई ऐसी गिरावट

सेंसेक्स पर बड़ी कंपनियों में सिर्फ 5 शेयर ग्रीन जोन में हैं. शुरुआती सेशन में एफएमसीजी स्टॉक हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे ज्यादा करीब डेढ़ फीसदी के फायदे में था. उसके अलावा सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स और आईटीसी के शेयर ग्रीन जोन में थे. दूसरी ओर टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा लगभग साढ़े चार फीसदी के नुकसान में था. टेक महिंद्रा, टाटा स्टील में 3-3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट थी. एक्सिस बैंक, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, पावरग्रिड कॉरपोरेशन, इंफोसिस, अडानी पोर्ट्स, मारुति सुजुकी, जेएसडब्ल्यू स्टील जैसे शेयर 2 से 3 फीसदी गिरे हुए थे.

नुकसान में 3 हजार से ज्यादा शेयर

बीएसई पर आज शुरुआती सेशन में 3,907 शेयरों में खरीद-परोख्त हुई. उनमें से 718 शेयर फायदे में कारोबार कर रहे थे, जबकि 3,034 शेयरों के भाव गिरे हुए थे. 155 शेयरों के भाव पुराने स्तर स्थिर दिख रहे थे. शेयर बाजार में हो रही इस भारी बिकवाली के चलते बीएसई पर आज 300 शेयरों पर लोअर सर्किट लग गया है. वहीं 215 शेयरों पर लहर से उलट अपर सर्किट है.

सबसे ज्यादा इन शेयरों को नुकसान

बाजार में सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाला शेयर आज न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स लिमिटेड का है. एनएसई पर इसका शेयर 13 फीसदी गिरा हुआ है. उसके बाद 11 फीसदी नुकसान के साथ लग्नम स्पिंटेक्स दूसरे नंबर पर है. एनएसई पर 20 से ज्यादा शेयरों के भाव में लगभग 6-6 फीसदी की गिरावट आई हुई है. उनमें किर्लोस्कर ब्रदर्स, मदरसन, फीनिक्स, कल्याण ज्वेलर्स, मोल्डटेक जैसे शेयर शामिल हैं.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!