उत्तर प्रदेश के बलिया में एक लॉज में ख़ून से लथपथ युवक और युवती मिले, जिसके बाद हड़कंप मच गया
युवक ने पहले चाकू से युवती का गला रेता और फिर अपने दोनों हाथों की कलाई काट ली

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक लॉज में ख़ून से लथपथ युवक और युवती मिले, जिसके बाद हड़कंप मच गया. युवती के गले पर चाकू से वार किया गया था जबकि युवक के दोनों हाथों की कलाई कटी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां युवती की मौत हो गई जबकि युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी, पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है, आगे की कार्रवाई की जा रही है. दरवाजा खोलते ही कमरे में जो नजारा दिखा उसे देखकर हर कोई सन्न रह गया. युवक और युवती दोनों ख़ून से लथपथ पड़े थे. युवक ने पहले चाकू से युवती का गला रेता और फिर अपने दोनों हाथों की कलाई काट ली थी पुलिस ने तत्काल दोनों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया जबकि युवक का इलाज किया जा रहा है. होटल मैनेजर ने बताया कि दोनों ने 28 मार्च को दोपहर करीब 3.30 बजे चेक इन किया था. उन्होंने अपनी पहचान पति-पत्नी के रूप में बताई थी. उनकी आईडी भी इनके द्वारा ली गयी थी, क्योंकि होटल में खाने का इंतजाम नहीं था इसलिए परसों उन दोनों ने बाहर खाना भी खाया था. दिनभर वो कमरे से आते-जाते रहे थे. अगले दिन सुबह भी निकले थे लेकिन, दोपहर डेढ़-दो बजे के बाद कोई एक्टिविटी नही हुई. मैनेजर ने कहा कि दोनों ने कोर्ट मैरेज की है. लड़की गाजीपुर की और लड़का बहेरी, उमरगंज का रहने वाला है. पुलिस को जांच के दौरान एक चाकू टॉयलेट में बरामद हुआ है. ऐसा लगता है कि उससे पहले लड़की का गला उसने रेता होगा या हो सकता है कि उसका गला दबाने की भी कोशिश की गई हो. जिसके बाद उसने अपने हाथों की कलाई काट ली. इनका डीवीआर और मोबाइल कब्जे में लिया गया है और विवेचना चल रही है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.