Uncategorized

जंगलों में फांसी पर लटका मिला युवक, फैली सनसनी

सासनी। गांव रूदायन के जंगलों में एक करीब उन्नीस वर्षीय युवक फांसी पर लटका मिला जिससे गांव में सनसनी फैल गई

सासनी। गांव रूदायन के जंगलों में एक करीब उन्नीस वर्षीय युवक फांसी पर लटका मिला जिससे गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर गांव के लोगों की भीड जुट गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव रूदायन निवासी मुकेश कुशवाहा हैंडपंप आदि लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता हैं वहीं मुकेश का बडा बेटा योगेश नोयडा की हेलमेट के शीशा बनाने वाली कंपनी में मेहनत मजदूरी करता था। बताते हैं कि योगश करीब तीन दिन पूर्व अपने गांव आया और सब कुछ ठीक प्रकार था। मंगलवार की शाम करीब पांच बजे ग्रामीणों ने जंगलों में देखा कि एक पेड पर योगेश का शव उसकी शर्ट से फांसी का फंदा बनाकर लटका हुआ है। यह खबर क्षेत्र में जंगल की आग तरह फैल गई। परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो रोते बिलखते मौके पर पहुंच गये। परिजनों में कोहराम मच गया। उधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से मृतक के लटकते शव को पेड से नीचे उतारा और अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं कुछ लोग कयास लगा रहे थे कि किसी ने उसकी हत्या की है, कुछ आत्महत्या बता रहे थे। समाचार लिखे जाने तक योगेश की मौत का कोई कारण पता नहीं चल सका।उधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं फॉरेंसिक टीम के जवान भी जांंच के लिए पहुंच गये और मृतक का फोन तथा मौके पर साक्ष्‍य इकटठे कर लैव जांच को भेेजे ।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!