बहन के घर जा रहे युवक की अपने ही ट्रैक्टर से दबकर मौत।
हसनपुर क्षेत्र के रुखालू गांव निवासी दिनेश (35) की अपने ही ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई
डॉ आसिफ सिद्दीकी अमरोहा।
अमरोहा: हसनपुर क्षेत्र के रुखालू गांव निवासी दिनेश (35) की अपने ही ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह करीब 11 बजे दरियापुर खादर गांव के पास तिराहा पर हुआ। वह बहन के घर कुदैनी गन्ना लेने जा रहा था।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अज्ञात वाहन से हादसा होने आरोप लगाते हुए शव उठाने का विरोध किया। हालांकि, पुलिस ने समझाकर उन्हें शांत किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि रुखालू गांव निवासी दिनेश कुमार की बहन मीना की शादी क्षेत्र के ही कुदैनी गांव निवासी चंदर से हुई है। उधर, रुखालू निवासी एक युवक ने कुदैनी में गन्ने की खेती की है। बुधवार सुबह दिनेश ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर बहन के गांव कुदैनी आ रहे थे। वह सुबह करीब 11 बजे दरियापुर खादर गांव के सामने गंगा तट बांध के ढाल से ट्रैक्टर-ट्रॉली उतार रहा था। अचानक ट्रैक्टर का अगला पहिया निकल गया, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर बराबर में खंदक में पलट गई। दिनेश ट्रैक्टर के नीचे दब गए। उधर, ट्रैक्टर-टॉली के खंदक में गिरने की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और दिनेश को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला। ग्रामीण उसे लेकर निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन शव को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और शव को मौके पर ले गए। उन्होंने किसी अज्ञात वाहन पर हादसा करने का आरोप लगाया और शव को उठाने से मना कर दिया।
बराबर में खाद-बीज की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने को कहा। जिससे यह पता चल सके कि किसी ने हादसा तो नहीं किया। मगर कैमरा बंद पाया गया। पुलिस ने उनको समझा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है