सजातीय सम्मेलन में दो माह पहले विवाह करने वाले युवक पर रविवार साढ़े दस बजे करीब चाकुओं से हमला कर दिया
रविवार सुबह शिवानी के फोन से कॉल कर उसकी लोकेशन पूछी। साढ़े दस बजे करीब वह बाइक लेकर पत्नी को बुलाने अलीगढ़ जा रहा था,

सजातीय सम्मेलन में दो माह पहले विवाह करने वाले युवक पर रविवार पूर्वाह्न साढ़े दस बजे करीब शेखा नहर पुल के समीप कुछ लोगों ने रोककर चाकुओं से हमला कर दिया। हमलावर बाइकों से भाग गए। घायल युवक ने थाने पहुंचकर सगे साले समेत उसके ससुराल के मौसा-मौसी समेत अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है। जलाली कस्बे के मोहल्ला अबुल फजल निवासी जय प्रकाश पुत्र चंद्रपाल के अनुसार दो माह पहले सजातीय सम्मेलन में उसका विवाह क्षेत्र के गांव बहरामपुर नगला निवासी शिवानी पुत्री हरी बाबू के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही पत्नी शिवानी का बड़ा भाई आकाश, उसकी मौसी व मौसा खुश नही थे। धमकी दी थी कि इस शादी को कामयाब नहीं होने देंगे। 30 अगस्त को शिवानी को उसकी मौसी ने बहाने से अपने घर अलीगढ़ बुला लिया। इसके बाद आकाश ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी। रविवार सुबह शिवानी के फोन से कॉल कर उसकी लोकेशन पूछी। साढ़े दस बजे करीब वह बाइक लेकर पत्नी को बुलाने अलीगढ़ जा रहा था, तभी शेखा नहर पुल पर खड़े चार अज्ञात लोगों ने रोक लिया और चाकुओं से हमला कर दिया। इससे उसके दोनों हाथों और पीठ पर चाकुओं के घाव हो गए। घायल ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आकाश, ससुर हरी सिंह व मौसी-मौसा (ससुराल पक्ष) के विरुद्ध तहरीर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार ने इस घटना से अनभिज्ञता जताई है।