हाथरस

हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आप का प्रदर्शन, बीजेपी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने अत्याचार करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं

हाथरस।: सदर कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर चौराहे पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश तथा उत्तर प्रदेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। आप नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने अत्याचार करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की, तो आने वाले समय में जनता पूरे भारतवर्ष में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा कर देगी। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और सरकार से हिंदू समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। मौके पर पुलिस बल तैनात रहा, जिससे स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही।

हाथरस से मनोज शर्मा की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!