मथुरा

अभिनव अरोड़ा एक बार फिर मथुरा कोर्ट पहुंचे. अभिनव ने अपने वकील के जरिये 7 यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

अभिनव के वकील ने बताया कि अदालत ने हमारे सभी तथ्यों को सुना है.

मथुरा.  अभिनव अरोड़ा एक बार फिर मथुरा कोर्ट पहुंचे. अभिनव ने अपने वकील के जरिये 7 यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हुई है जिसकी सुनवाई आज एसीजेएम प्रथम की न्यायालय में हुई. अभिनव ने अपने दर्द को एक कविता के माध्यम से कुछ इस तरह बयां किया और कहा कि ‘हम इतने भी बुरे नहीं थे जितने इल्जाम लगाए लोगो नें, चंद लाइक और व्यूज के लिए कितनी बात बनाई लोगों ने. भेड़चाल में बहकर न जाने कैसे बहक गए, राधा नाम लेने को भी लोगों ने धंधा बता दिया. मैं अदना सा बालक बस अपने कान्हा जी का सेवक हूं, मेरी तो छोड़ो, उनकी भक्ति को भी, मजाक बनाया लोगों ने. जलकर राख होकर भी, भक्ति को समर्पित है जीवन मेरा, मैं इतना बूढ़ा हूं क्या, जितने इल्जाम लगाए लोगों ने.’ अभिनव ने कहा कि लोगों ने अपने लाभ के लिए लॉरेंस विश्नोई तक के नाम से धमकी तक दे डाली.

उधर, वकीलों की एक टीम भी मामले की पैरवी के लिए अदालत पहुंची. उन्होंने कहा कि अभिनव अरोड़ा के खिलाफ कुछ यूट्यूबर ने ने उत्पीड़न की एक मुहिम चला रखी है जो सनातन धर्म के खिलाफ दिखाई दे रही है. अधिवक्ता ने दावा किया कि ‘हम इन लोगों को जब तक नहीं छोड़ेंगे, जब तक हम इनको सजा के जरिए सबक नहीं सिखा देते.’ उन्होंने 7 यूट्यूबर पर आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि इन लोगों के परिवार के बच्चे शायद राधे-राधे नहीं बोल पाते तभी इनको अभिनव अरोड़ा के राधे-राधे से परेशानी हे जबकि हमको संविधान में अपने धर्म के प्रति स्वतंत्रता है. अधिवक्ता ने कहा कि न्यायालय में हमने इन सात यूट्यूबर्स के खिलाफ प्रथम पत्र दे रखा है और मांग है कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो और हमें न्याय मिल सके.

अगली सुनवाई 3 जनवरी को होगी

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!