अलीगढ़
अलीगढ़ के क्वार्सी चौराहे पर करीब 25 करोड़ रुपए खर्च किए गए जो बर्बाद हो गए
अलीगढ़ में 9 करोड़ की बजट से 30 वेडिंग जोन बनाए गए हैं जो अब भी वीरान पड़े हुए हैं

कैसे सुधरेगा अलीगढ़, 2 साल से लटके हुए हैं 10 अरब के प्रोजेक्ट्स
अलीगढ़ के क्वार्सी चौराहे पर करीब 25 करोड़ रुपए खर्च किए गए जो बर्बाद हो गए. वजह है कि इसका काम दोबारा चालू किया गया और अब इसमें 71 करोड़ रुपए फिर लगाए जाने वाले है. इसी तरह अलीगढ़ के वाटर ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए 27 करोड़ खर्च करने है लेकिन यहां कि अधिकतर नाले चोक पड़े हुए हैं. अलीगढ़ में 9 करोड़ की बजट से 30 वेडिंग जोन बनाए गए हैं जो अब भी वीरान पड़े हुए हैं. अलीगढ़ ड्रेन की सफाई पर करीब 1 करोड़ का बजट खर्च किया गया लेकिन हासिल कुछ भी नहीं हो सका. अलीगढ़ के अमृत सरोवर योजना की बात करें तो 10 करोड़ रुपए की बजट वाले इस प्रोजेक्ट का काम अधूरा है.