उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश की महाराजगंज जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की मां खुर्शीदा सोलंकी का एक्सीडेंट

खुर्शीदा सोलंकी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उत्तर प्रदेश की महाराजगंज जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की मां खुर्शीदा सोलंकी का एक्सीडेंट हो गया. यह एक्सीडेंट इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में इरफान सोलंकी की मांग खुर्शीदा सोलंकी घायल हो गई, जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.यह हादसा बस्ती जिले में उस समय हुआ, जब खुर्शीदा सोलंकी महाराजगंज जेल में बंद अपने बेटे और पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी से मिलकर कानपुर लौट रही थीं. हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिस कार में खुर्शीदा सोलंकी सवार थीं, उसके परखच्चे उड़ गए. इस घटना के समय खुर्शीदा सोलंकी के अलावा कार में सिर्फ ड्राइवर सवार था.

सिर में लगे 18 टांके
हादसे के बाद खुर्शीदा सोलंकी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके सिर में 18 टांके लगाए गए हैं. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. खुर्शीदा सोलंकी भैया दूज के मौके पर इरफान सोलंकी से मिलने महाराजगंज जेल पहुंची थी. इस घटना के बाद सोलंकी परिवार की परेशानी बढ़ गई है. इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी सीसामऊ सीट से उपचुनाव लड़ रही हैं.उपचुनाव में महज हफ्ते भर का समय रह गया है. उपचुनाव से ठीक पहले हुए इस हादसे में सास के घायल होने से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी परेशान हो गईं है. इस चुनाव में इरफान सोलंकी मां खुर्शीदा सोलंकी ने भी बहू नसीम सोलंकी के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन दाखिल किया था.

सीसामऊ में 13 नवंबर को वोटिंग
बता दें, एक मामले में सजा होने के बाद सीसामऊ सीट से विधायक इरफान सोलंकी की सजा होने के बाद उनकी सदस्यत खत्म हो गई थी. जिसके बाद उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर 13 नवंबर को चुनाव होगा और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!