क्राइम

​दिल्ली फायर अफसर के मुताबिक एक दर्जन गाड़ियों की मदद से 5 घंटो तक काफी मशक्कत के बाद फायरकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.

मंगोलपुरी फेज 2 के ट्रक मार्केट स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली.

राजधानी दिल्ली में आगजनी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. एक के बाद एक अलग-अलग इलाकों से आग की घटनाएं सामने आ रही हैं. खास बात यह है कि ज्यादातर आग लगने की घटनाएं फैक्ट्रियों में हो रही हैं. रविवार की रात भी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक फैक्ट्री में आग लग गई. आग बुझाने में फायर की एक दर्जन गाड़ियों और दमकल कर्मियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. इस घटना में किसी के हताहत होने की तो सूचना नहीं है, लेकिन फैक्ट्री के गोदाम में  रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया.दिल्ली फायर सेवा विभाग के ऑफिसर अशोक कुमार ने बताया कि रविवार की रात तकरीबन 9 बजे के आसपास फायर कंट्रोल रूम को मंगोलपुरी फेज 2 के ट्रक मार्केट स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली. कॉल मिलने के तत्काल बाद मौके के लिए फायर की गाड़ियों को रवाना कर दिया गया. फायर टेंडर ने मौके पर पहुंचने के बाद देखा कि आग फैक्ट्री की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी है. आग की भयावहता को देखते हुए मौके पर विभिन्न स्टेशनों से और भी गाड़ियों भी भेजा गया. फायर की टीम लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी रही. आखिरकार दर्जन भर गाड़ियों की मदद से 5 घंटो की सख्त मशक्कत के बाद फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया.

लोगों को याद आई अलीपुर अग्निकांड की याद  मंगोलपुरी फैक्ट्री में एमसीबी बनाई जाती थी. रात का समय होने के कारण आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत आई. राहत की बात यह रही कि जिस वक्त आग लगी, उस समय फैक्ट्री में कोई भी वर्कर या अन्य कर्मी मौजूद नहीं था. देर रात आग को बुझाने के बाद सुबह तक वहां पर कूलिंग का काम चलता रहा. आग किन कारणों से लगी, इस बारे में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. फायर ऑफिसर अशोक कुमार ने बताया कि आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल फैक्ट्री में कूलिंग का काम भी पूरा किया जा चुका है.

लगातार सामने आ रही हैं आग की घटनाएं बता दें कि राजधानी दिल्ली में लगातार आग की घटनाएं सामने आ रही हैं. बीते दिनों शाहबाद डेयरी इलाके में आग लगने से 130 झुग्गियां जल कर खाक हो गई थी, तो वहीं इससे पहले अलीपुर में एक पेंट फैक्ट्री में आग लगने के कारण लाखों के माल के साथ कई लोगों की जान का भी नुकसान हुआ था. इस घटना में फैक्ट्री मालिक की भी मौके पर जल कर मौत हो गयी थी.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!