धार्मिक

पंचांग के अनुसार 27 मार्च 2024 आज होली की भाई दूज मनाई जा रही है.

आज के दिन जो बहनें भाई को घर बुलाकर उसका तिलक करती हैं, सम्मान के साथ भोजन कराती है. उनके भाई को दीर्धायु का वरदान मिलता है.

पंचांग के अनुसार 27 मार्च 2024 आज होली की भाई दूज मनाई जा रही है. मान्यता है कि आज के दिन जो बहनें भाई को घर बुलाकर उसका तिलक करती हैं, सम्मान के साथ भोजन कराती है. उनके भाई को दीर्धायु का वरदान मिलता है. भाई की तरक्की के रास्ते आसान होते हैं, सुख-समृद्धि और भाई-बहन के रिश्तों में मजबूती आती है.आज के दिन गणपति जी को दूर्वा से बनी माला अर्पित करें. फिर भाई को कुमकुम का टीका लगाएं और समस्त देवी देवताओं से उसकी सलामती की कामना करें. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त, राहुकाल, शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग

27 मार्च 2024 का पंचांग

तिथि द्वितीया (26 मार्च 2024, दोपहर 02.55 – 27 मार्च 2024, शाम 05.06)
पक्ष कृष्ण
वार बुधवार
नक्षत्र चित्रा
योग व्याघात
राहुकाल दोपहर 12.27 – दोपहर 01.59
सूर्योदय सुबह 06.17 – शाम 06.36
चंद्रोदय रात 08.31  – सुबह 07.31
दिशा शूल
उत्तर
चंद्र राशि
तुला
सूर्य राशि मीन

26 मार्च 2024 शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.43- सुबह 05.30
अभिजित मुहूर्त कोई नहीं
गोधूलि मुहूर्त शाम 06.35 – शाम 06.59
विजय मुहूर्त दोपहर 02.30 – दोपहर 03.19
अमृत मुहूर्त
सुबह 09.08 – सुबह 10.55
निशिता काल मुहूर्त देर रात 12.03 – दोर रात 12.59, 28 मार्च

26 मार्च 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka Ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – सुबह 07.49 – सुबह 09.22
  • अडाल योग – सुबह 06.17 – शाम 04.16
  • विडाल योग – शाम 04.16 – सुबह 06.15, 28 मार्च
  • गुलिक काल – सुबह 10.54 – दोपहर 12.27

27 मार्च 2024 की लकी राशियां

  • वृषभ राशि – परिवार के सदस्यों में यदि कुछ कड़वाहट चल रही थी, तो वह दूर होगी. कार्य बिना बाधा के पूरे होंगे.
  • सिंह राशि – सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी. धन बचत में सफलता मिलेगी.
  • मकर राशि – आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा, जिसके लिए आप अति उत्साहित रहेंगे.

आज का उपाय

कर्ज की समस्या से परेशान हैं, कमाई का जरिया नहीं है तो आज ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करें. राहु की समस्या से परेशान हैं तो बुधवार की रात को एक नारियल सिर के पास रखकर सो जाएं और अगले दिन इसे गणेश जी के मंदिर में कुछ दक्षिणा के साथ चढ़ा दें.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!