हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर माह के कृष्ण पक्ष का 15वां दिन अमावस्या कहलाता है.
पितृ तर्पण, श्राद्ध, विष्णु और शिव की पूजा के लिए ये दिन बहुत अच्छा माना जाता है
हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर माह के कृष्ण पक्ष का 15वां दिन अमावस्या कहलाता है.. फाल्गुन अमावस्या बहुत खास होती है क्योंकि इससे एक दिन पहली है महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है. मान्यता है फाल्गुन अमावस्या पर देवताओं का निवास संगम तट पर होता है.इस दिन गंगा स्नान-दान करने से जीवन से तमाम तरह के दोष दूर होते हैं और उसे सुख-समृद्धि और सोभाग्य की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं साल 2024 में फाल्गुन अमावस्या की डेट, स्नान-दान मुहूर्त और महत्व.
फाल्गुन अमावस्या 2024 फाल्गुन अमावस्या 10 मार्च 2024, रविवार को है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिस दिन सूर्य और चंद्रमा एक ही राशि में होते हैं उस दिन अमावस्या तिथि होती है. इस दिन सूर्य-चंद्र और शनि तीनों कुंभ राशि में होंगे
फाल्गुन अमावस्या 2024 मुहूर्त पंचांग के अनुसार फाल्गुन अमावस्या 9 मार्च 2024 को शाम 06 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 10 मार्च 2024 को दोपहर 02 बजकर 29 मिनट पर इसका समापन होगा.
- स्नान-दान मुहूर्त – सुबह 04.49 – सुबह 05.48
- अभिजित मुहूर्त – दोपहर 12.08 – दोपहर 01.55
- राहुकाल – शाम 04.58 – शाम 06.27
फाल्गुन अमावस्या महत्व
हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार, देवी-देवताओं की पूजा करने और पवित्र नदियों में स्नान करने से भक्त और उसके पूर्वजों को मोक्ष मिलता है और उन्हें जीवन में सभी दुख, गरीबी और परेशानियों से मुक्ति मिलती है. पितरों की आत्मा की शांति के लिए किए जाने वाले दान, व्रत, तर्पण, श्राद्ध आदि के लिए ये दिन बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है. शास्त्रों में अमावस्या का दिन शनिदेव का दिन माना गया है. ऐसे में आप भी फाल्गुन अमावस्या के दिन शनि देव की प्रसन्नता हासिल कर सकते हैं.