धार्मिक

पंचांग के अनुसार 24 मई 2024 को आज से हिंदू कैलेंडर का तीसरा महीना ज्येष्ठ शुरू हो रहा है, इस महीने में सूर्य अपने प्रचंड रूप में रहते हैं

एक माह तक जरुरतमंदों, राहगीरों को जल पिलाने की व्यवस्था करें, अन्न, वस्त्र, जूते, चप्पल, छाता का दान करें.

पंचांग के अनुसार 24 मई 2024 को आज से हिंदू कैलेंडर का तीसरा महीना ज्येष्ठ शुरू हो रहा है, इस महीने में सूर्य अपने प्रचंड रूप में रहते हैं. ऐसे में पूरे एक माह तक जरुरतमंदों, राहगीरों को जल पिलाने की व्यवस्था करें, अन्न, वस्त्र, जूते, चप्पल, छाता का दान करें.मान्यता है इससे व्यक्ति के समस्त काम बन जाते हैं, कोई बाधा नहीं आती. देवताओं के साथ पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. ज्येष्ठ में किया गया तीर्थ स्नान, दर्शन करने से अश्वमेघ यज्ञ करने के फल मिलता है.जेठ माह में हनुमान जी, शनि देव, विष्णु जी (त्रिविक्रम रूप की पूजा) करना उत्तम फल प्रदान करता है. इस महीने में पेड़, पौधों, पशु-पक्षियों की सेवा करें. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (24 May Shubh muhurat), राहुकाल, शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

24 मई 2024 का पंचांग (24 May 2024 Panchang)

तिथि प्रतिपदा (23 मई 2024, रात 07.22 – 24 मई 2024, रात 07.24)
पक्ष कृष्ण
वार शुक्रवार
नक्षत्र अनुराधा
योग शिव
राहुकाल सुबह 10.35 – दोपहर 12.18
सूर्योदय सुबह 05.26 – सुबह 07.10
चंद्रोदय रात 08.15 – सुबह 05.35, 25 मई
दिशा शूल
पश्चिम
चंद्र राशि
वृश्चिक
सूर्य राशि वृषभ

24 मई 2024 शुभ मुहूर्त (24 May Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.04 – सुबह 04.45
अभिजित मुहूर्त सुबह 11.51 – दोपहर 12.46
गोधूलि मुहूर्त शाम 07.07 – शाम 07.28
अमृत काल मुहूर्त
प्रात: 01.38 – प्रात: 03.36, 25 मई
विजय मुहूर्त दोपहर 02.35 – दोपहर 03.30
निशिता काल मुहूर्त रात 11.57 – प्रात: 12.38, 25 मई

24 मई 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – दोपहर 03.44 – शाम 05.27
  • अडाल योग – सुबह 10.10 – प्रात: 03.28, 25 मई
  • गुलिक काल – सुबह 07.09 – सुबह 08.52

आज का उपाय

शुभता से भरे इस माह में कुछ उपायों को करने से जीवन में तरक्की के योग बनते है. ज्येष्ठ के हर मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करें. तिल का दान करें इससे अकाल मृत्यु का भय खत्म होता है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!