मंदिर में चोरी के आरोपी को मुठभेड़ में दबोचा, माल बरामद
मुरसान गेट स्थित बौहरे वाला बाग में हनुमान मंदिर के पुजारी सनी गोस्वामी ने मुकदमा दर्ज कराते

हाथरस। मुरसान गेट स्थित बौहरे वाला बाग में हनुमान मंदिर के पुजारी सनी गोस्वामी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि मंगलवार की सुबह वह मंदिर पर आए तो मंदिर का ताला टूटा पड़ा था। सामान इधर-उधर पड़ा था। चोरों ने मंदिर से दो घंटे, दो गदा और मुकुट चोरी कर लिए थे।कोतवाली सदर क्षेत्र के मुरसान गेट स्थित बौहरे वाला बाग में हनुमान मंदिर से सोमवार की रात्रि चोरी के आरोपी को पुलिस ने मंगलवार की देर शाम को मुठभेड़ में दबोच लिया। आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुरसान गेट स्थित बौहरे वाला बाग में हनुमान मंदिर के पुजारी सनी गोस्वामी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि मंगलवार की सुबह वह मंदिर पर आए तो मंदिर का ताला टूटा पड़ा था। सामान इधर-उधर पड़ा था। चोरों ने मंदिर से दो घंटे, दो गदा और मुकुट चोरी कर लिए। इसके अलावा हजारों रुपये की नकदी भी ले गए। बदमाशों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी उखाड़ लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम को लगाया था। मंगलवार की शाम को ही पुलिस की टीमों ने कार्रवाई कर दी। कुंवरपुर रोड पर पुलिस ने कुंबा पुत्र इकरार निवासी इगलास अड्डा को मुठभेड़ में दबोच लिया। गोली लगने से कुंबा घायल हो गया। सीओ सिटटी योगेंद्रकृष्ण नारायण ने बताया कि मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गोली लगने से आरोपी घायल हुआ है।