हिन्दुज्म एक महाविज्ञान पुस्तक का आचार्य डॉ लोकेश मुनि ने किया विमोचन
हिन्दुत्व कोई जाति, धर्म अथवा संगठन नहीं है अपितु जीवन जीने की पद्धति है

जनपद अलीगढ़ के मंगलायतन यूनिवर्सिटी में आज संदीप सागर द्वारा लिखित ” हिन्दुज्म द सुपर साइंस ” पुस्तक के हिंदी संस्करण ” हिन्दुज्म एक महाविज्ञान ” का विमोचन विश्व शांति दूत एवं अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य डॉ. लोकेश मुनि, राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विवि के उपकुलपति प्रो. एन. बी. सिंह, मंगलायतन यूनिवर्सिटी के उपकुलपति प्रो. पी. के. दशोरा, धर्मसमाज महाविद्यालय की प्रबंधसमिति के सचिव राजीव अग्रवाल ‘ अनु ‘ , न्यूक्लियर वैज्ञानिक डॉ. आर. स्वरूप, अलीगढ़ रत्न एवं अलीगढ़ युवा ताइक्वांडो एसोशिएशन की अध्यक्ष दीप्ति सिंह, विभाग प्रचारक, गोविंद , शैलेंद्र जैन ऐडवोकेट, सतीश चंद्र नायक, भारत संस्कृत परिषद (विश्व हिंदू परिषद )से मुनेश, आदि के कर कमलों द्वारा हुआ।पुस्तक विमोचन कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि विश्व शांति दूत एवं अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य डॉ. लोकेश मुनि जी के मंत्रोच्चारण के साथ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर हुआ।” हिंदुत्व एक महाविज्ञान ” पुस्तक के बारे में बोलते हुए विभिन्न शिक्षाविद् , लेखक, राजनीतिज्ञ, एवं समाज सेवियों ने प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से संदीप सागर ने जिस तरह से युवा पीढ़ी के लिए इस पुस्तक के माध्यम से होली, गौ माता, तुलसी पूजन, चंदन का टीका, यज्ञ, ओम आदि धार्मिक प्रवृत्तियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जोड़ते हुए खुशहाल जीवन जीने की ओर प्रशस्त करने का प्रयास किया है, जो वर्तमान पीढ़ी के लिए सुख, शांति, प्रेम, सेवा, सम्मान, देशप्रेम का संचार करेगी।कार्यक्रम को सफल बनाने में मंगलायतन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ब्रिगेडियर सुमर वीर सिंह, गोपाल राजपूत, अशोक चौधरी, मुनेश जैन, राजीव जैन, संकल्प जैन, डॉक्टर राजेंद्र सिंह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, अलीगढ़ के विभाग प्रचारक गोविंद , उत्तरांचल तीर्थ क्षेत्र समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र जैन, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज सक्सेना, भारत संस्कृत परिषद (विश्व हिंदू परिषद ) से मुनेश कुमार एवं श्रृंगार रस के राष्ट्रीय कवि राजेश कुमार बघेल आदि ने महती भूमिका निभाई। हिन्दुत्व एक महाविज्ञान पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ राजीव अग्रवाल ने किया।