स्वच्छ बाज़ार अभियान के तहत हुई कार्रवाई-बार बार चेतावनी व नोटिस
स्वच्छता के प्रति व्यवहार नहीं बदलने वाले 32 दुकानदारों पर ₹27000 का भारी जुर्माना

शहर की सफाई व्यवस्था को बदलने का बीड़ा उठाएं महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा की पहल पर नगर के प्रमुख बाजारों में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में नगर निगम अलीगढ़ द्वारा युद्ध स्तर पर स्वच्छ बाजार अभियान चलाया जा रहा है।आज अभियान के अंतर्गत नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देशानुसार नगर निगम के प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामानंद त्यागी स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक अनिल सिंह, केके सिंह और रामजीलाल की टीम द्वारा शमशाद मार्केट से जमालपुर रोड परप्रवर्तन दल व प्राइवेट एजेंसी की आईईसी टीम ने 32 दुकानदारों रेडी पटरी और पथ विक्रेताओं को स्वच्छता के प्रति दायित्व न समझने और दो कूड़ेदान ना रखने एवं गंदगी करने पर ₹27000 के भारी जुर्माने की कार्यवाही करी lअभियान के संबंध में नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से स्वच्छ बाजार अभियान प्रारंभ किया गया है जिसका उद्देश्य बाजारों, वेंडिंग जोनों, सार्वजनिक स्थलों, नालों एवं नालियों, सड़क व फुटपाथ की साफ-सफाई सुनिश्चित करना तथा बाज़ारो व प्रमुख मार्गों को अतिक्रमण एवं गंदगी मुक्त बनाना है।नगर आयुक्त ने कहा अलीगढ़ नगर निगम का इस अभियान के माध्यम से लोगों के स्वच्छता के प्रति व्यवहार में परिवर्तन लाने का उद्देश्य है लोगों को समझाकर शहर की स्वच्छता को बेहतर बनाना है नागरिको का इस अभियान में सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है



