अलीगढ़

बेशक़ीमती ज़मीन हुई अवैध अतिक्रमण से मुक्त-करोडों की संपत्ति से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने की हुई कार्यवाई

नगर आयुक्त के फैसले से भूमाफियाओं में मची खलबली-अवैध अतिक्रमण पर जमकर गरज़ा महाबली

शुक्रवार को नगर आयुक्त विनोद कुमार के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह व तहसीलदार कोल अवनीश कुमार नायब तहसीलदार बिजेन्द्र कुमार के नेतृत्व वाली संपत्ति लिपिक विजय गुप्ता व तहसील टीम ने ग्राम कयामपुर में गाटा 458/2 में 460 वर्गमीटर, 459/2 में 1840 वर्ग मीटर पर नगर निगम व तहसील की टीम ने अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए बेशकीमती करोड़ो की जमीन को कब्जा मुक्त कराकर नगर निगम ने अपनी संपत्ति का बोर्ड लगा दिया है। दूसरी ओर कयामपुर में ही गाटा संख्या 271 में 5000 वर्ग मीटर भूमि पर तहसील और नगर निगम की टीम द्वारा पैमाइश और चिन्नाकन का काम शुरू कर दिया गया हैपिछले दिनों गोपनीय सूचना के आधार पर नगर आयुक्त विनोद कुमार ने शिकायतकर्ता की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए कायमपुर में गाटा 458/2 में 460 वर्गमीटर, 459/2 में 1840 को तत्काल अतिक्रमण मुक्त बनाने के निर्देश सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह को दिए थे।शुक्रवार को नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम और तहसील की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाई करते हुए कयामपुर में गाटा 458/2 में 460(हरबाढ) वर्गमीटर, 459/2 में 1840 (उसर बंजर) भूमि पर भूमाफियाओं ने बाउंड्री और कमरा बनाकर कब्जा कर रखा था जिसकी संयुक्त रूप से पैमाइश 26 मार्च 2025 को कराई गई अवैध अतिक्रमण चिह्नित पाया गया 500 गज जमीन को अवैध अतिक्रमण करता नरेश चंद बंसल पुत्र मूलचंद निवासी विष्णु पुरी अलीगढ़ द्वारा सरेंडर कर दिया गया था बाकी जमीन पर नगर निगम और तहसील की टीम ने कड़ी कार्रवाई कर जेसीबी की मशीन से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कराया और नगर निगम संपत्ति का बोर्ड लगा दिया इस भूमि पर एक ट्यूबवेल लगाने का भी कुछ लोग विरोध कर रहे थे

अवैध अतिक्रमण पर कब्जा लेने के उपरांत ट्यूबवेल लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया। अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि की बाजार मूल्य लगभग डेढ़ करोड़ के आसपास मानी जा रही हैवहीं दूसरी और नगर निगम और तहसील की टीम ने संयुक्त रूप से कयामपुर में ही गाटा संख्या 271 में 5000 वर्ग मीटर ऊसर बंजर जमीन के लिए पैमाइश और चिन्नांकन का काम तहसील और नगर निगम टीम शुरू कर दिया गया है। नगर आयुक्त विनोद कुमार ने कहा नगर निगम अलीगढ़ नगरीय क्षेत्र में अपनी संपत्तियों की सुरक्षा और अतिक्रमण करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम है ऐसे अतिक्रमणकर्ता जिन्होंने नगर निगम संपत्ति पर अवैध अतिक्रमण करने की कोशिश की तो उनके विरुद्ध नगर निगम बलपूर्वक कानूनी कार्यवाई भी करेगा।

 

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!