अलीगढ़ में554 जोड़ें सामूहिक विवाह में परिणय सूत्र में बंधेंगे।
डीएम विशाख जी. ने लोधा, इगलास, अतरौली, धनीपुर, अलीगढ़ शहर और खैर में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह के लिए नोडल अधिकारी नामित कर दिए

अलीगढ़ में 4 से 14 दिसंबर तक 554 जोड़ें सामूहिक विवाह में परिणय सूत्र में बंधेंगे। डीएम विशाख जी. ने लोधा, इगलास, अतरौली, धनीपुर, अलीगढ़ शहर और खैर में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह के लिए नोडल अधिकारी नामित कर दिए हैं।समाज कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 4 दिसंबर को विनायक फार्म हाउस लोधा में होने वाले समारोह में ब्लॉक लोधा, अकराबाद एवं नगर पंचायत मडराक के 101 जोड़ों का विवाह होगा। इसके लिए एडीएम फाइनेंस व एसडीएम कोल को नोडल अधिकारी बनाया गया है इगलास 9 दिसंबर को श्री बालाजी फार्म हाउस इगलास में इगलास, गोंडा एवं नगर पंचायत बेसवां के 101-101 जोड़ों के सामूहिक विवाह होंगे। इसके लिए एडीएम प्रशासन एवं एसडीएम इगलास को जिम्मा दिया गया है अतरौली व धनीपुर में10 दिसंबर को लक्ष्मी फार्म हाउस अतरौली में ब्लॉक अतरौली, बिजौली, गंगीरी एवं नगर पंचायत छर्रा, जवां, हरदुआगंज, कौड़ियागंज, जलाली व पिलखना के 101 जोड़ों का विवाह होगा। इसके लिए एडीएम न्यायिक एवं एसडीएम अतरौली को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अंगूरी फार्म हाउस धनीपुर में ब्लॉक धनीपुर के 60 जोड़ों के सामूहिक विवाह के लिए एडीएम सिटी एवं एसडीएम कोल को जिम्मेदारी दी गई है। अलीगढ़ शहर और खैर में 14 दिसंबर को पराग डेयरी में नगर निगम क्षेत्र के 40 जोड़ों के विवाह के लिए एडीएम सिटी एवं अपर नगर आयुक्त को जिम्मेदारी सौंपी गई है। खैर में आयोजित होने वाले ब्लॉक खैर, टप्पल, चंडाैस एवं नगर पंचायत जट्टारी के 50 जोड़ों के विवाह के लिए एडीएम फाइनेंस और एसडीएम खैर को अधिकारी नामित किया गया है।