ग्राम पंचायत राजपुर में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ठोस अपशिष्ट निस्तारण संयंत्र बनाया गया है। इसके माध्यम से ठोस कचरे का निस्तारण किया जा रहा है। संयंत्र के संचालन की स्थिति को देखने के लिए अपर मुख्य सचिव पंचायतराज विभाग मनोज कुमार सिंह 23 अप्रैल को ग्राम पंचायत राजपुर आएंगे।ग्राम पंचायत राजपुर में बने ठोस कचरा निस्तारण संयंत्र का अपर मुख्य सचिव पंचायतराज मनोज कुमार सिंह स्थलीय निरीक्षण करेंगे। 17 अप्रैल को उपनिदेशक पंचायतराज अमरजीत सिंह व जिला पंचायतराज अधिकारी सुबोध जोशी ने ग्राम पंचायत में बनाए गए संयंत्र का मुआयना किया और अपर मुख्य सचिव के आगमन के लिए तैयारियों का खाका खींचाग्राम पंचायत राजपुर में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ठोस अपशिष्ट निस्तारण संयंत्र बनाया गया है। इसके माध्यम से ठोस कचरे का निस्तारण किया जा रहा है। संयंत्र के संचालन की स्थिति को देखने के लिए अपर मुख्य सचिव पंचायतराज विभाग मनोज कुमार सिंह 23 अप्रैल को ग्राम पंचायत राजपुर आएंगे। इसे लेकर पंचायतराज विभाग की ओर से तैयारियों को तेज कर दिया गया है।17 अप्रैल को डीडी पंचायतराज ने डीपीआरओ के साथ ग्राम पंचायत पहुंचकर विभाग की ओर से कराए गए कार्याें का मुआयना किया। पंचायत भवन में तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया। ग्राम प्रधान प्रियंका तिवारी ने ग्राम पंचायत में कराए गए कार्याें के बारे में विस्तार से जानकारी दी।