अपर पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधीक्षक के साथ उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस सीधी भर्ती
18 फरवरी को अनुपम कुलश्रेष्ठ, अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के साथ जनप
अपर पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधीक्षक के साथ उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु निरीक्षण किया दिए निर्देश
हाथरस। रविवार 18 फरवरी को अनुपम कुलश्रेष्ठ, अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के साथ जनपद में उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये के दृष्टिगत थाना हाथरस गेट क्षेत्रांतर्गत सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज, बी,एल, एस इन्टरनेशनल स्कूल परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण, निरीक्षण किया गया । इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस बल को चैक किया गया तथा सतर्कता के साथ ड्यूटी करते हुये परीक्षा को सकुशल
सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया । भ्रमण, निरीक्षण के दौरान द्वारा परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों से वार्ता कर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इसके उपरांत ड्यूटी में लगे अधिकारी, कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बताया गया कि परीक्षा के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाये तथा परीक्षा केन्द्र के आसपास किसी भी संदिग्ध
व्यक्ति को ना आने दिया जाये । भ्रमण, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्रो पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा सम्बन्धित को सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से भी सतर्क दृष्टि रखते हुये परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही ड्यूटी लगे अधिकारी, कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा केन्द्र के आसपास अनावश्यक लोग इकट्ठा न होने दे तथा संदिग्ध लगे तो जाँच अवश्य की जाये तथा परीक्षा को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले अराजकतत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
हाथरस की सारी खबरों पर मनोज शर्मा जिला ब्यूरो चीफ हाथरस के नाम से लगाया करें