एडीएम सिटी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की
घने कोहरे के चलते सभी प्रकार के वाहनों विशेषकर ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टिव टेप चस्पा कराएं
अलीगढ़ अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। एडीएम ने विगत दिनों खेरेश्वर चौराहे पर घटित दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए नेशनल हाईवे की अधिकारियों को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के उपरांत 12 घंटे तक सड़क पर चहुंओर बेतरतीब ढंग से मलवा बिखरा रहा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा मलवा हटाने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने आरटीओ को नेशनल हाईवे अथॉरिटी से इस संबंध में स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि सड़क पर 12 घंटे तक फैला मलवा किसी अन्य दुर्घटना को आमंत्रित करता रहा, परंतु एनएचएआई द्वारा कोई सुध नहीं ली गई। इसी प्रकार से विभिन्न चौराहों पर यातायात के सुव्यवस्थित संचालन के लिए यातायात निरीक्षकों की ड्यूटी समय को लेकर एडीएम ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि एसपी एवं सीओ यातायात विभिन्न चौराहों पर निरीक्षण कर डीएम को रिपोर्ट प्रस्तुत करें कि क्या निर्धारित समय में पुलिस कर्मियों द्वारा ड्यूूटी को अंजाम दिया जा रहा है। नो एंट्री के दौरान भारी वाहनों के महानगर में प्रवेश करने के संबंध में भी एडीएम ने यातायात विभाग के प्रति कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देशित किया कि महानगर में नो एंट्री अवधि में भारी वाहनों को प्रवेश न दिया जाए।सारसौल चौराहे पर रोडवेज बसों के बेतरतीब ढंग से सड़क पर खड़े होने के संबंध में परिवहन निगम को निर्देशित किया गया कि वह सुनिश्चित कराएं कि बसंे बस अड्डे के बाहर न खड़ी होने पाएं। एनएचएआई को निर्देशित किया गया कि नेशनल हाइवे पर अवैध कट को एसडीएम से समन्वय कर तत्काल बंद कराएं। उन्होंने पश्चिमी बाईपास एवं खेरेश्वर के मध्य बनाए जा रहे अवैध एप्रोच मार्ग को तत्काल बन्द कराए जाने के भी निर्देश एनएचएआई को दिए। आईआरडीए एप्लीकेशन पर सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में आख्याएं अपलोड न करने पर थानाध्यक्ष क्वार्सी, गॉधी पार्क एवं अकराबाद के विरूद्ध एसएसपी को पत्र लिखे जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि 720 प्रविष्टियों के सापेक्ष अभी तक 300 प्रविष्टियां अपलोड होना शेष है, जिनमें से सर्वाधिक उपरोक्त तीन थानाध्यक्षों द्वारा अपलोड कराई जानी है। बौनेर तिराहे पर स्थित रोड पर पुन: हुए अतिक्रमण को हटाए जाने के निर्देश दिए गए एडीएम ने कहा कि वर्तमान में शीतलहर के साथ ही घना कोहरा आरंभ हो चुका है। उन्होंने मण्डी, गन्ना, यातायात विभाग एवं परिवहन निगम को निर्देशित किया कि सभी प्रकार के वाहनों विशेषकर ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर अभियान चलाकर रिफ्लेक्टिव टेप चस्पा कराएं। बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।