अलीगढ़

अलीगढ़ के विधानसभा खैर में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट

अलीगढ़ के खैर विधानसभा में उपचुनाव को लेकर  सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा

अलीगढ़ के विधानसभा खैर में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट है लेकिन सबसे अहम बात यह है जिस जाम के लिए प्रशासन ने रूट डायवर्ट किया है वह जाम प्रत्याशियों का चुनावी मुद्दा भी है. खैर विधानसभा में लंबे समय से अलीगढ़ जिले का सबसे ज्यादा मशहूर जाम लगता है. इस जाम के झाम में जनता परेशान हो जाती है, यही कारण है कि सभी प्रत्याशियों ने उपचुनाव में जाम को अपना सबसे अहम मुद्दा बताया और इससे निजात दिलाने का जनता से वादा किया मौजूदा समय की अगर बात कही जाए तो इस जाम की समस्या से निजात मिल सके इसको लेकर सभी प्रत्याशियों ने जल्द से इस जाम से छुटकारा दिलाने के लिए तमाम तरह के वादे भी जनता से किए हैं लेकिन फिलहाल जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस और प्रशासन के द्वारा बड़ी योजना बनाई है. आपको बता दें ,20 नवंबर 2024 को अलीगढ़ के खैर विधानसभा में उपचुनाव को लेकर  सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा.

प्रशासन ने बनाया रूट डायवर्जन प्लान
इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने यातायात को सुचारू रखने और नागरिकों को असुविधा से बचाने के लिए कई रूट डायवर्जन की योजना बनाई है. संबंधित अधिकारियों ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. ये डायवर्जन मुख्य रूप से भारी वाहनों के लिए लागू होंगे. जिससे आम जनता को खैर विधानसभा क्षेत्र में परेशानी का सामना न करना पड़े. खैर विधानसभा में अलीगढ़ जिले का सबसे मशहूर जाम लगता है. यह जाम विधानसभा खैर का चुनावी मुद्दा भी है जिसको लेकर डायवर्जन प्लान और निर्देश जारी किए गए है.दिल्ली-बुलंदशहर रोड से खैर की ओर आने वाले वाहन, भारी/वाणिज्यिक वाहन खैर की ओर प्रतिबंधित रहेंगे. वैकल्पिक मार्ग: ये वाहन गभाना, सोमना, या दौरऊ से होकर अपने गंतव्य पर जा सकेंगे. यमुना एक्सप्रेसवे-पलवल रोड से टप्पल की ओर आने वाले वाहन, सभी भारी/वाणिज्यिक वाहन टप्पल की ओर प्रतिबंधित रहेंगे. ये टप्पल यमुना एक्सप्रेसवे का उपयोग करें. मथुरा रोड से विचपुरी तिराहा/बेसवा इगलास होते हुए खैर की ओर आने वाले वाहन, भारी/वाणिज्यिक वाहन खैर की ओर प्रतिबंधित रहेंगे. ये विचपुरी तिराहा या बेसवा इगलास से डायवर्ट होकर गंतव्य पर जा सकते हैं.आगरा रोड से सासनी-हाथरस होते हुए मदराक/खैर की ओर आने वाले भारी/वाणिज्यिक वाहन इस मार्ग पर प्रतिबंधित रहेंगे. ये सासनी-हाथरस/मदराक से डायवर्ट होकर वाहन गंतव्य तक जा सकेंगे.मथुरा रोड से मोड़ कस्बा इगलास होते हुए खैर की ओर आने वाले भारी/वाणिज्यिक वाहन इस मार्ग पर प्रतिबंधित रहेंगे.ये मोड़ कस्बा इगलास से डायवर्ट होकर गंतव्य तक जा सकते हैं.इगलास-गौंडा-खैर रोड पर ढाटौली चौराहा कस्बा गौंडा से खैर की ओर जाने वाले भारी/वाणिज्यिक वाहन इस मार्ग पर प्रतिबंधित रहेंगे. ये ढाटौली चौराहा कस्बा गौंडा से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य तक जाएं. खैरश्वर चौराहा से अलीगढ़-खैर-पलवल रोड होते हुए जाने वाले वाह भारी/वाणिज्यिक वाहन खैरश्वर चौराहा से प्रतिबंधित रहेंगे. ये खैरश्वर चौराहा से डायवर्ट होकर गंतव्य तक जाएं.पुलिस प्रशासन ने सभी भारी वाहन चालकों और मालिकों से अनुरोध किया है कि वे इन डायवर्जन नियमों का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें. यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें ताकि आम जनता को असुविधा न हो.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!