अलीगढ़

शांति समिति की बैठक सम्पन्न, नवरात्रि एवं ईद को लेकर प्रशासन मुस्तैद

पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने पैदल मार्च भी किया

अलीगढ़  :  नवरात्रि एवं ईद त्योहारों के मद्देनजर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंडलायुक्त संगीता सिंह एवं डीआईजी प्रभाकर चौधरी ने ऊपरकोट कोतवाली में शांति समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में जिलाधिकारी संजीव रंजन, एसएसपी संजीव सुमन के साथ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कमिश्नर, डीआईजी एवं डीएम-एसएसपी ने जनसामान्य से आपसी मेलजोल भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाए जाने की अपील की। बैठक में अधिकारियों ने त्योहारों को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। सभी जनपदवासी अच्छे से त्योहार मनाएं। शांति समिति की बैठक के उपरांत सभी अधिकारियों ने बाजार में पैदल मार्च भी किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से बातचीत कर उनका हाल जाना। प्रमुख बिंदु: संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई जाएगी।कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस एवं प्रशासन अलर्ट मोड में रहेगा।सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं पर नजर रखने के लिए साइबर सेल सक्रिय रहेगा।बिजली, पानी, साफ-सफाई एवं ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।दोनों समुदायों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। मंडलायुक्त एवं डीआईजी ने कहा कि प्रशासन हर परिस्थिति के लिए तैयार है और आमजन को किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत संबंधित अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए। बैठक में शामिल गणमान्य नागरिकों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!