अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के यूजी और पीजी कोर्सेस में एडमिशन
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के फॉर्म भी इस महीने के अंत तक रिलीज होंगे.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन लेना चाहते हैं तो एएमयू की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें. कुछ ही दिनों में फॉर्म रिलीज होने वाले हैं. यहां के ज्यादातार कोर्सेस में एडमिशन के लिए सीयूईटी परीक्षा पास करना जरूरी होता है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के फॉर्म भी इस महीने के अंत तक रिलीज होंगे. जारी होने के बाद एप्लीकेशन भर सकते हैं, जिसके बेसिस पर एएमयू में एडमिशन होगा.एएमयू के कुछ कोर्सेस में एडमिशन जहां सीयूईटी यूजी और सीयूईटी पीजी के स्कोर के आधार पर होता है, वहीं कुछ कोर्सेस के लिए यूनिवर्सिटी अपना खुद का एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कराती है. इनके लिए भी फॉर्म जल्दी ही निकलेंगे. पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने और अपडेट जानने के लिए समय-समय पर एएमयू की वेबसाइट amu.ac.in विजिट करते रहें.आवेदन करने के लिए आपको जिन डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी, वे इस प्रकार हैं. पूरा नाम, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, क्वालीफाइंग एग्जाम की मार्कशीट, क्लास दसवीं की मार्कशीट, बर्थ सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट, डिसएबिलिटी सर्टिफिकेट (अगर लागू होता है
इन आसान स्टेप्स से कराएं रजिस्ट्रेशन
- रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर एंटर कर दें.
- अब जो पेज खुले उस पर एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- फॉर्म भरते समय दिए गए निर्देशों का पालन करें.
- अब जो जरूरी डॉक्यूमेंट्स मांगे गए हों, उनकी स्कैन्ड कॉपी साथ में लगाएं.
- अगले चरण में जिस कोर्स के लिए जो फीस हो, वे भरें.
- मोटी तौर पर ग्रेजुएशन ऑनर्स कोर्सेस की फीस 600 रुपये है और पीजी कोर्सेस की फीस 700 रुपये है.
- इसे सबमिट करने से पहले एक बार प्रिव्यू देख लें.
- सब ठीक लगे तो सबमिट का बटन दबा दें.
- अब इसका प्रिंट आउट निकालकर रख लें. ये आगे आपके काम आ सकता है.
- आवेदन से पहले एलिजबिलिटी क्राइटेरिया भली प्रकार चेक कर लें.