एडवोकेट अमेंडमेंट बिल” के विरोध में अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कानून मंत्री का फूंका पुतला, रहे हड़ताल पर
मंगलवार 25 फरवरी को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के पत्र संख्या 706 के अनुपालन में "एडवोकेट अमेंडमेंट बिल" के विरोध में मंगलवार तहसील सदर में अधिवक्ताओं ने जोदार प्रदर्शन किया

हाथरस। मंगलवार 25 फरवरी को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के पत्र संख्या 706 के अनुपालन में “एडवोकेट अमेंडमेंट बिल” के विरोध में मंगलवार तहसील सदर में अधिवक्ताओं ने जोदार प्रदर्शन किया और कानून मंत्री का पुतला फूंका । वकीलों ने एक स्वर में कहा कि अगर यह बिल पास हो गया तो अधिवक्ताओं का अहित हो जाएगा, इस बिल को कतई पास नही होने दिया जाएगा, अगर सरकार ने हम वकीलों की मांग नही मानी तो पूरे देश के अधिवक्ता सडकों पर आ जाएंगे और सरकार को उखाड़ फेकेंगे। अधिवक्ताओं ने कहा कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया या बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से आगे कोई दिशा निर्देश प्राप्त होने पर रणनीति तैयार की जायेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी ने की व संचालन मीडिया प्रभारी शशांक पचौरी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ज्ञानेंद्र सिंह कुलश्रेष्ठ, सुरेश चंद्र शर्मा,भूपेंद्र शर्मा, राजू सिंह,जमुना प्रसाद शर्मा,जवाहर लाल पिप्पल, जे.पी.जैसवाल, राकेश चौधरी,संजय गौतम, सुदर्शन शर्मा, मुन्नालाल निमेष, ऋषि उपाध्याय,बच्चू सिंह,अजय शर्मा,अमित उपाध्याय, कालीचरण उपाध्याय, वेदप्रकाश सेंगर, आदर्श सक्सेना, नितिन यादव, राकेश शर्मा, ओ.पी.ठेनुआ, अशोक शर्मा, प्रताप सिंह राघव,राहुल वशिष्ठ,रजनीश गौतम , पिंकी चौधरी,कु.अंकिता गौड़,वृजकान्त बाबू, मधुर चौधरी,सत्येंद्र कुमार आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।