मथुरा

500 वर्ष के बाद महामंडलेश्वर राधा प्रसाद देव जू पर भी होगी PhD– मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी

वृंदावन । परिक्रमा मार्ग के गोपाल खार स्थित राधा प्रसाद धाम में चल रहे

वृंदावन । परिक्रमा मार्ग के गोपाल खार स्थित राधा प्रसाद धाम में चल रहे स्वामी श्री हरिदास जी महाराज के 544 वे आविर्भाव महोत्सव के छठवें दिन वृंदावन के साधु संत और महतो के सानिध्य में विद्वत संगोष्ठी और ग्रंथ विमोचन का आयोजन किया गया। जिसमें विस्तृत जानकारी देते हुए आश्रम के महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने बताया कि स्वामी श्री हरिदास जी महाराज के आविर्भाव महोत्सव के छठे दिन वृंदावन के संत महंतो के द्वारा विद्वत गोष्ठी का आयोजन किया गया है। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वामी हरिदासिय पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर राधा प्रसाद देव जू महाराज के द्वारा लिखित ग्रंथ का भी विमोचन किया गया है। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरुदेव अब तक करीब 72 ग्रंथो की रचना कर चुके हैं। जिसमें प्रिया प्रीतम से एक भक्त किस तरीके से भक्ति करें। उसका व्याख्यान किया गया है। साथ ही रसिक आचार्यों की वाणी को लेकर इस ग्रंथ का निर्माण किया गया है। जिसमें प्रिया प्रीतम की लीलाएं और भक्ति भावना अंकित की गई है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी भी मौके पर मौजूद रहे। इस मौके पर घोषणा करते हुए उन्होंने कहा की ब्रज की शोभा स्वामी हरिदास जी की ही देन है। उन्होंने कहा कि वृंदावन में बहुत जल्द ही स्वामी हरिदास जी महाराज के नाम द्वार भी बनाया जाएगा। साथ ही संयुक्त सौ शैया चिकित्सालय के निकट बन रहे ऑडिटोरियम को भी स्वामी हरिदास जी के नाम से ही रखा जायेगा। वृंदावन के महंतो ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर शोभा बढ़ाई। उन्होंने बताया कि नित्य प्रतिदिन स्वामी श्री हरिदास जी महाराज का अनेकों वस्तुओं के माध्यम से अभिषेक किया जा रहा है। साथ ही आश्रम परिसर में साधु वैष्णव और दिन दुखियों की सेवा भी की जा रही है। वही इस मौके पर बिहारी लाल, योगेशजी, हनी, यश, मनोज मोहन शास्त्री,रामकृपाल त्रिपाठी, बाबा श्याम दास, आचार्य करुणा शंकर, आचार्य योगेंद्र मिश्र, नेत्रपाल, विष्णुकांत, कुंज बिहारी दास, रूपेश शास्त्री, अंकित पंत आदि मौजूद रहे।

JNS News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!