जयपुर: पति की हत्या के बाद बाइक पर लाश लेकर बॉयफ्रेंड संग घूमती रही पत्नी
पति को अवैध संबंध का लग गया था पता

यूपी के मेरठ से सामने आए हत्या के खौफनाक मामले ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. ऐसा ही मामला जयपुर से भी सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला. हत्या के बाद लाश ठिकाने लगाने के लिए उसे एक बोरे में भर लिया.इसके बाद एक सुनसान जगह पर जाकर बोरे में आग लगा दी. हालांकि सीसीटीवी कैमरे में तस्वीरें कैद होने के बाद दोनों पकड़े गए हैं. पुलिस ने बुधवार को बताया कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में पति की हत्या करने के मामले में एक विवाहित महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि मृतक की पहचान सब्जी विक्रेता धन्नालाल सैनी के तौर पर हुई है जिसकी 16 मार्च को मुहाना इलाके में हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने उसकी पत्नी गोपाली देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद गोपाली ने अपने प्रेमी दीनदयाल की मदद से पति धन्नालाल की हत्या करने का अपराध कबूल किया.इसके बाद मंगलवार शाम को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘धन्नालाल की पत्नी गोपाली देवी (42) का दीनदयाल (30) के साथ विवाहेतर संबंध के बारे में उसके पति को पता चल गया था. वह 15 मार्च को दीनदयाल की दुकान पर गया, जहां गोपाली काम करती है. दीनदयाल और धन्नालाल में झगड़े के बाद गोपाली और दीनदयाल ने धन्नालाल पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.’उन्होंने बताया कि हत्या के बाद काफी देर तक गोपाली और दीनदयाल शव के पास बैठे रहे. बाद में शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया. उन्होंने शव को एक बोरे में भरकर आग लगा दी. शव ले जाते समय दोनों सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए.अगली सुबह शव बरामद किया गया. पुलिस अधिकारी के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.