मथुरा

मथुरा में रविवार की दोपहर बाद अचानक झमाझम बारिश ने शहर की व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया

बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं शहर में जगह-जगह जलभराव की समस्या ने लोगों को परेशान कर दिया

मथुरा में रविवार की दोपहर बाद अचानक झमाझम बारिश ने शहर की व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया। बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं शहर में जगह-जगह जलभराव की समस्या ने लोगों को परेशान कर दिया।शहर के प्रमुख मार्गों पर जलभराव से आवागमन बाधित हो गया। कंकाली रोड, नया बस स्टैंड, महोली रोड और भूतेश्वर रेलवे पुल के नीचे पानी भर गया। नाली चौक होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है।भूतेश्वर रेलवे पुल के नीचे जमा गंदे पानी से होकर लोगों को गुजरना पड़ रहा है। कई दोपहिया वाहन चालक फिसलने से बचे। कुछ वाहनों में पानी भर जाने से उन्हें पैदल खींचना पड़ा।मथुरा वृंदावन नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। निगम द्वारा जलभराव रोकने के लिए किए गए दावे खोखले साबित हुए हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह समस्या लगातार बनी रहती है, लेकिन अधिकारी कोई ठोस समाधान नहीं कर पा रहे हैं।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!