शिक्षा

बोर्ड परीक्षाएं होने के बाद अब नतीजों की बारी है. स्टेट बोर्ड में से बिहार बोर्ड को छोड़ दिया जाए

सीबीएसई और सीआईएससीई के रिजल्ट मई महीने में घोषित किए जा सकते हैं.

बोर्ड परीक्षाएं होने के बाद अब नतीजों की बारी है. स्टेट बोर्ड में से बिहार बोर्ड को छोड़ दिया जाए तो बाकी के रिजल्ट आने में अभी वक्त है. इसके अलावा सेंट्रल बोर्ड यानी सीबीएसई और सीआईएससीई के रिजल्ट मई महीने में घोषित किए जा सकते हैं. हालांकि इस बारे में बोर्ड ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट मई महीने में आ सकते हैं रिलीज होने के बाद सीबीएसई बोर्ड के नतीजे इन तीनों वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं. इनका पता नोट कर लें –  आप यहां पर अपना एडमिट कार्ड रोल नंबर, डीओबी, सेंटर और स्कूल नंबर डालकर परिणाम चेक कर सकते हैं. एग्जाम 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित हुए हैं.ऑनलाइन नतीजे देखे जा सकते हैंअपने स्कूल से इसे चेक कर सकते हैं.डिजिलॉकर से भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है.एसएमएस से नतीजे देखे जा सकते हैं.आईवीआरएस से परिणाम चेक किया जा सकता है.उमंग (UMANG) ऐप से भी रिजल्ट देखा जा सकता है.

एसएमएस से रिजल्ट देखने के लिए फोन के मैसेज सेक्शन में टाइप करें CBSE10 रोल नंबर, डीओबी, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और भेज दें – 7738299899 पर. 12वीं के लिए सीबीएसई के बाद 12 लिख दें.डिजिलॉकर के लिए digilocker.gov.in पर जाएं. आप इसका ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें अपने डिटेल एंटर करके रिल्ट देख सकते हैं. इसके लिए पिन भी जेनरेट करना होगा.इसके लिए ऊपर बतायी वेबसाइट पर जाएं. अपने एलओसी क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके लॉगिन करें. अब पिन फाइल डाउनलोड कर लें. क्लास सेलेक्ट करें और सिक्योरिटी पर्पज के लिए इसका इस्तेमाल करते हुए नतीजे देखें.आईवीआरएस यानी इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम के माध्यम से दसवीं के स्टूडेंट कॉर पर नतीजे पा सकते हैं. नबंर हैं – 24300699. इसे डायल करने के पहले एरिया कोड जरूर लगा दें.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!