अलीगढ़

अलीगढ़ की सफाई व्यवस्था में मुख्यमंत्री जी की नाराजगी के बाद कमिश्नर ने सख्त रूख अपनातेह ुए लिया कड़ा एक्शन, सफाई व्यवस्था की करेंगी स्वयं मॉनिटरिंग

तत्काल टीमें बनाकर युद्धस्तर पर शहर के सभी स्थानों पर सफाई व्यवस्था का कार्य प्रारम्भ कराने के दिए निर्देश

मा0 सांसद, विधायकगण, एमएलसी की जनता के प्रति अपील लेकर उन्हें आउटडोर एलईडी स्क्रीन पर चलाने और फ्लैक्स लगवाने के दिये निर्देशवार्ड पार्षद स्वच्छता निगरानी समिति एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को स्वच्छता अभियान से जोड़ने एवं कार्यों में उनकी निगरानी सुनिश्चित करने के दिए निर्देशआबादी क्षेत्रों में एवं वाटर लॉगिंग स्थलों पर युद्धस्तर पर एंटी लार्वा स्प्रे एवं नियमित फॉगिंग की जाएनगर आयुक्त ने प्रमुख समस्याओं के बारे में कराया अवगत, मण्डलायुक्त ने निस्तारण के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के दिए निर्देशबस, टैम्पों, रेलवे स्टेशन, बाजारों, स्कूल, कॉलेज एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में युद्धस्तर पर सफाई अभियान प्रारम्भ किए जाएं-श्रीमती संगीता सिंह, मण्डलायुक्त

अलीगढ़ : मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा भ्रमण कार्यक्रम में नगर निगम की सफाई व्यवस्था के प्रति नाराजगी प्रकट करने के बाद आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ श्रीमती संगीता सिंह द्वारा कड़ा रूख अपनाते हुए अलीगढ़ शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने एवं शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए कार्यालय कक्ष में नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा सहित नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि तत्काल ऐसे स्थलों को चिन्हित कर लिया जाये जहाँ पर नियमित रूप से कूड़ा पड़ता है या कचरे के ढे़र लगे हुए है। उन्होंने विशेषकर दोदपुर, मैरिस रोड, सेंटर प्वाइंट, नुमाईश ग्राउंड, नगर के सभी व्यवसायिक बाजार, शाहजमाल रोड़, सासनीगेट, रामघाट रोड़ पर गन्दगी को समाप्त करने के लिए नगर निगम को तत्काल 50 गैंग व 50 व्हीकल बढ़ाते हुए सभी टीमों को दो शिफ्टों में एक साथ कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के लिए महा अभियान चलाकर ऐसे सभी स्थलों को साफ-सुथरा बनाया जाये ताकि आमजन को स्वच्छता की अनुभूति हो सके।नगर में स्वच्छता अभियान एवं गीला कूड़ा एवं सूखा कूड़ा घरों से ही पृथक दिये जाने के लिए वार्डस्तर पर सम्बन्धित पार्षद की अध्यक्षता में वार्डों में स्वच्छता निगरानी समिति का गठन कर उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र में “मेरा वार्ड सबसे स्वच्छ वार्ड’’ अभियान चलाते हुए प्रतिस्पर्धा का आयोजन भी किया जाये, जिसमें उच्च स्थान पाने वाले वार्डों के पार्षद, स्वच्छता निगरानी समिति एवं कार्यों में सहयोग करने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्वच्छता समितियों में मा0 विधायक एवं अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधियों व राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को सम्मिलित करते हुए नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में मा0 सांसद, मा0 विधायकगण, मा0 एमएलसी की अपील की वीडियो क्लिप आउटडोर एलईडी के माध्यम से प्रसारित किया जाये।नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि डोर-टू-डोर कलैक्शन में सूखा-गीला कूड़ा पृथक-पृथक करके दिये जाने के लिए वाहन में व्यवस्था दी गई है। किन्तु अभी तक आम नागरिकों में कूड़े को अलग-अलग दिये जाने की आदत नहीं बनी है। इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि स्वच्छता निगरानी समिति एवं नगर निगम के वाहनों से प्रचार-प्रसार कर लोगों से अपील की जाये। इस कार्य में महिलाओं का योगदान लेने के लिए जो महिलायें अपने घरों से कूड़ा पृथक-पृथक करके दे रही हैं उन्हें मण्डलायुक्त के द्वारा प्रंशसा पत्र व नकद इनाम से सम्मानित भी कराया जाए और ऐसी महिलाओं के फोटो सम्मान के साथ होर्डिंग्स पर भी लगाए जाएं ताकि अन्य महिलाएं भी कूड़ा सेग्रीकेशन के प्रति जागरूक हो सकें।नगर आयुक्त ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में आ रही समस्याओं की जानकारी देते हुए बताया कि जलभराव, शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन न होना, जाफरी ड्रेन, एएमयू के पीछे एवं एटा रोड का नाला कच्चा होना, एटूजैड द्वारा 2022 से कूड़े का निस्तारण न करना प्रमुख हैं। इसके साथ ही उन्होंने शहर में पृथक से सीवेज लाइन बनाए जाने के साथ ही पुलिस विभाग द्वारा अपेक्षित सहयोग प्राप्त कराए जाने की बात रखी। इस पर मण्डलायुक्त ने नालों को पक्का कराए जाने एवं सीवेज लाइन के लिए प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिए।मण्डलायुक्त ने कहा कि आगामी रक्षाबन्धन, स्वतंत्रता दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्यौहारों पर स्वच्छता अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए ऑडियो क्लिप को स्कूलों, कॉलेजों, मन्दिरों एवं अन्य धार्मिक आयोजन स्थलों पर प्रसारित कराते हुए स्वच्छता अभियान में जनसहयोग प्राप्त करंे। वार्डस्तर पर ऐसे लोग जो बार-बार चेतावनी के पश्चात् भी सड़क पर कूड़ा डालने की आदतों में सुधार नहीं ला रहे हैं, उनको चिन्हित करते हुए प्रथम चरण में उन्हें अपनी गलतियों का एहसास दिलाने एवं भविष्य में सुधार लाने के लिए उनके घर जाकर उन्हें सत्याग्रह तरीके जैसे पुष्प भेंट करना, माला पहनाना से समझाते हुए सुधार ना होने पर उनके नामों का प्रचार-प्रसार भी किया जाये।मण्डलायुक्त ने नगर आयुक्त को शहर में व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह बाद पुनः समीक्षा की जाएगी कि इस महाअभियान से शहर की सफाई व्यवस्था में क्या परिवर्तन आया, जिससे आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों तक यह संदेश जा सके कि प्रत्येक नागरिक को मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप सेवाएं उपलब्ध कराई जायेंगी।बैठक में सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह, राकेश कुमार, चीफ इंजीनियर नगर निगम सुरेश चन्द्र, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 मुकेश कुमार, जीएम जलकल पी0के0 सिंह, डिवीजनल प्रोग्राम मैनेजर डा0 नौशी अनीश, जोनल सेनेटरी आफिसर नगर निगम रामानन्द त्यागी, प्रोजेक्ट हैड सुकमा रितेश कपूर, प्रोजेक्ट हैड अर्बन एम0एस0 सैफी उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!