अलीगढ़
कमला देवी की मृत्यु उपरांत नेत्रदान से दो लोगों की होगी जिंदगी रोशन
देहदान कर्तव्य संस्था के सहयोग से एक नेत्रदान
देहदान कर्त्तव्य संस्था द्वारा डॉ एस के गौड़ की अध्यक्षता में एक और नेत्रदान सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
डॉ गौड़ के पास रंजन वार्ष्णेय आधुनिक का फोन आया कि सराय दीन दयाल निवासिनी भोला भईया की ताई 70 वर्षीय उम्र वाली कमला देवी का नेत्रदान होना है। डॉ गौड़ ने जे एन मैडिकल कॉलेज नेत्र विभाग के मुहम्मद साबिर एस एल ए को सूचित किया।उन्होंने अविलम्ब टीम ले जा कर उपरोक्त मानवीय कदम को अंजाम दिया।
इस अवसर पर डॉ गौड़ ने एकत्रित समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज असंख्य लोग बिना आँखों (कौरनिया)केअंधकार में दुःखद जीवन यापन कर रहे हैं। कारण कौरनिया ना मिल पाना।अतः आप से विनम्र निवेदन है कि किसी की मृत्यु होने पर हमें तुरंत सूचित करें। उन्होंने अपना मोबाइल नम्बर दिया।डॉ गौड़ ने कहा कि इस विशिष्ट पुण्य कर्म से मरणोपरांत भी जीवित रहते हैं बल्कि दो लोगों की जिंदगी रोशन करने में सहयोगी भी सिद्ध होते हैं।
रंजन वार्ष्णेय आधुनिक , मोनू गुप्ता , भोला शंकर , पवन बॉबी , विशाल मर्चेंट, अजय राणा, प्रोफेसर ए के अमिताव, प्रोफेसर जिया सिद्दीकी, डॉ मुहम्मद शाकिब, डॉ शायरीन नाज,डा रितिका गोयल, शमीम आदि सहयोगी बने।