रूस में फंसे भारतीय युवकों के बाद अब नेपाली युवकों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा
नेपाली युवकों ने भारत से मदद की गुहार लगाई
रूस में फंसे भारतीय युवकों के बाद अब नेपाली युवकों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ नेपाली युवकों ने भारत से मदद की गुहार लगाई है. इन युवकों ने कहा, ‘हमें हेल्पर के काम के लिए झूठ बोलकर रूस लाया गया था और अब हमें जंग में भेजा जा रहा है.’ युवकों ने बताया कि नेपाल से हम 30 लोग थे, जिसमें से सिर्फ अब पांच लोग ही बचे हैं.आर्मी की वर्दी में दिख रहे नेपालियों का वीडियो माथा घुमा देने वाला है. वीडियो में फिलहाल चार नेपाली युवक ही दिख रहे हैं. इनमें से एक युवक ने कहा, हमें हेल्पर की नौकरी के बहाने रूस लाया गया था, यहां आने पर वर्दी पहनाकर यूक्रेन के खिलाफ जंग के मैदान में भेज दिया गया. नेपालियों ने कहा कि हमने नेपाल की एंबेसी से मदद मांगी, लेकिन नेपाल से कुछ नहीं हो पा रहा है. भारत के तीन युवक भी हमारे साथ थे, जिन्हें भारत ने वापस अपने देश बुला लिया है. नेपालियों ने कहा, ‘हम 30 नेपाली युवकों में से सिर्फ 5 लोग ही बचे हैं, बाकी लोग कहां हैं उनके साथ क्या हुआ कुछ पता नहीं हैं.’
भारत की एंबेसी बहुत पावरफुल नेपाली युवक ने कहा, भारत की एंबेसी बहुत पावरफुल है और हमें पूरी आशा है कि भारत हमारी मदद जरूर करेगा. युवक ने कहा, नेपाल का भारत पड़ोसी देश है और भारत-नेपाल का संबंध भी बहुत अच्छा है. ऐसे में हम अपने पड़ोसी देश भारत से मदद की गुहार लगा रहे हैं. ‘प्लीज हमको यहां से बचा लीजिए, हम लोग बहुत बुरी तरह फंस गए हैं.’ इसके बाद तीन नेपाली युवकों ने हाथ जोड़कर मदद की गुहार लगाते हुए वीडियो को बंद कर दिया.