उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद सर्दी की विदाई शुरू हो गई है और अब गर्मी की आहट आने लगी
4 फरवरी के बात करें तो मौसम विभाग ने प्रदेश में शुष्क मौसम रहने की भविष्यवाणी जारी की है

उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद सर्दी की विदाई शुरू हो गई है और अब गर्मी की आहट आने लगी है. पिछले कुछ दिनों में तापमान बढ़ने लगा है और कोहरा व धुंध भी कहीं दिखाई नहीं दे रही. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने लगेगी. जिसके चलते मार्च महीने मे ही अप्रैल-मई वाली गर्मी झेलनी पड़ सकती है. आज 4 फरवरी के बात करें तो मौसम विभाग ने प्रदेश में शुष्क मौसम रहने की भविष्यवाणी जारी की है. बुधवार से तेज हवाओं से परेशानी बढ़ सकती है. अगले एक हफ्ते ऐसी ही मौसम रहने का अनुमान हैं. मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के दोनों संभाग पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्र में आज मौसम शुष्क रहेगा. दिन के समय तेज धूप निकलने से गर्मी महसूस होगी, जिससे आम लोगों को परेशानी हो सकती है. वहीं बुधवार 5 मार्च से तेज हवाए चलने का अलर्ट जारी किया गया है. 5-6 मार्च को भी मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान प्रदेशभर में तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है. प्रदेश में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी. इसके बाद एक बार फिर मौसम शुष्क रहेगा. अगले एक हफ्ते में किसी भी तरह की बारिश या बादलों का अलर्ट नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक 48 घंटों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में किसी तरह का बदलाव नहीं आएगा. इसके बाद धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस तापमान गिर सकता है वहीं न्यूनतम तापमान में भी 2-3 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट का अनुमान है.यूपी में पिछले 24 घंटों में वाराणसी जनपद सबसे अधिक गर्म रहा. यहां सबसे सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 30.8, फुर्सतगंज और सुल्तानपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री के आसपास रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 10 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान बहराइच में 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार गर्मी जल्दी शुरू हो जाएंगी. मार्च महीने से ही गर्मी लोगों को पसीना निकाल सकती है. इस बार लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने रिकॉर्ड गर्मी का अनुमान जताया है. जिसमें तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार तक जा सकता है.