हाथरस

समाधान दिवस के पश्चात् जिलाधिकारी ने सासनी के संविलियन विद्यालय बिर्रा का निरीक्षण कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए निर्देश 

तहसील समाधान दिवस के पश्चात् जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने विकास खण्ड सासनी के संविलियन विद्यालय बिर्रा का निरीक्षण कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय में अध्ययनरत होनहार/मेधावी छात्रों का दाखिला आरटीई के माध्यम से कराने के निर्देश दिए। 

हाथरस। तहसील समाधान दिवस के पश्चात् जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने विकास खण्ड सासनी के संविलियन विद्यालय बिर्रा का निरीक्षण कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय में अध्ययनरत होनहार/मेधावी छात्रों का दाखिला आरटीई के माध्यम से कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षकों को शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाएं जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उपस्थित इंचार्ज प्रधानाध्यापिका निर्मला कुमारी से विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापकों तथा पंजीकृत छात्र-छात्राओं के बारे में जानकारी की। जिस पर इंचार्ज प्रधानाध्यापिका निर्मला कुमारी ने बताया कि विद्यालय में कुल 12 का स्टाफ है, जिसमें से 01 प्रधानाचार्य तथा 06 सहायक अध्यापक/अध्यापिका, 02 अनुदेशक तथा 03 शिक्षा मित्र तैनात हैं। निरीक्षण के दौरान जानकारी करने पर प्रधानाध्यापिका ने बताया कि नीतू कुमारी शिक्षा मित्र आकस्मिक अवकाश पर हैं तथा नितिन खण्डेलवाल शिक्षा मित्र अनुपस्थित हैं। जिसपर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित शिक्षा मित्र का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए अवगत कराने के निर्देश दिए। संविलियन विद्यालय में कुल 231 छात्र/छात्राऐं पंजीकृत हैं। जिसमें से 123 छात्राऐं व 108 छात्र हैं। कक्षा-1 में 03, कक्षा-2 में 05, कक्षा-3 में 14, कक्षा-4 में 13, कक्षा-5 में 30,  कक्षा-6 में 36, कक्षा-7 में 59 तथा कक्षा-8 में 71 छात्र-छात्राऐं पंजीकृत हैं। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कुल 146 छात्र-छात्राए उपस्थित पाये गए। कक्षा 1 एवं 2 में पंजीकृत छात्र/छात्राओं की संख्या कम होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक संख्या में छात्रों का पंजीकरण कराने तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थित शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि सभी छात्र-छात्राऐं विद्यालय यूनीफार्म में निरंतर विद्यालय आयें। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पुस्तकें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कक्षा-8 एवं कक्षा-5 में अध्ययनरत होनहार/मेधावी छात्रों का दाखिला आरटीई के माध्यम कराना सुनिश्चित करें।
इसी क्रम में विकास खण्ड सासनी के ग्राम पंचायत बिर्रा में निर्माणाधीन राशन की उचित दर दुकान/मॉडल शॉप का जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने निरीक्षण कर अवशेष कार्य को ससमय एवं गुणवत्तापूर्णढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को प्रभु श्रीराम का छवि चित्र भेंट कर स्वागत किया।
इसके पश्चात् जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने विकास खंड सासनी के ग्राम पंचायत बिर्रा में कार्यदायी संस्था बी0जी0सी0सी0पी0एल0 द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों यथा पाइप लाइन, गृह जल संयोजन, ट्यूबेल की स्थापना एवं ओवरहेड टैंक निर्माण आदि कार्याे का निरीक्षण कर अवशेष कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्णढंग पूर्ण कर जलापूर्ति कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जानकारी करने पर उपस्थित सहायक अभियंता ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 03 गांव सम्मिलित है। उन्होने बताया कि गृह जल संयोजन 660 के सापेक्ष 03, वितरण प्रणाली की लम्बाई 10.425 कि0मी0 के सापेक्ष 09.70 कि0मी0 तक कार्य किया गया हैं। ट्यूबैल, सोलर, पम्प हाउस, ओवर हैड टैंक का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को अवशेष कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने के साथ ही ग्रामों में पेयजल आपूर्ति किये जाने के निर्देश दिए।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!