हाथरस

नॆत्र चिक्तिसा शिविर का अग्रवाल सेवा सदन का सादाबाद में हुआ आयोजन

दो मार्च काे कल्याणं करोति मथुरा द्वारा संचालित श्री जी बाबा नॆत्र चिक्तिसा संस्थान मथुरा एवं श्याम स्टील लिमिटेड

नॆत्र चिक्तिसा शिविर का अग्रवाल सेवा सदन का सादाबाद में हुआ आयोजन

हाथरस। दो मार्च काे कल्याणं करोति मथुरा द्वारा संचालित श्री जी बाबा नॆत्र चिक्तिसा संस्थान मथुरा एवं श्याम स्टील लिमिटेड. कोलकता के तत्वाधान में नॆत्र चिक्तिसा शिविर का अग्रवाल सेवा सदन मॆं किया गया
जिसमें 166 मरीजाे ने पंजिकरण कराकर वरिष्ठ चिक्तिको द्वारा नेत्रो का सफल परिक्षण कराया। परिक्षण के द्वारा मिले 55 मोतियाबिन्द के मरीजो को निशुल्क आॅपरेशन हॆतु श्री जी बाबा नेत्र चिक्तिसालय मथुरा भेज दिया गया शिविर टीम नाम-
डाॅ. अनुभव उपाध्याय डॉ नरेश कुमार कोऑर्डिनेटर ललित शर्मा
यगदेव आर्य थे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!