अलीगढ़

अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान घायल अग्निवीर विशाल कुमार डागर की मौत

. बुधवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव खेड़िया बुजुर्ग लाया गया

अलीगढ़ : अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान घायल अग्निवीर विशाल कुमार डागर की मौत हो गई थी. बुधवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव खेड़िया बुजुर्ग लाया गया. जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया. परिजनों व ग्रामीणों ने अग्निवीर विशाल को नम आंखों से अंतिम विदाई दी.पिता जयप्रकाश सिंह ने बताया कि बेटे की मौत की खबर फौज के ही अधिकारी के मोबाइल से आई थी. विशाल 11 महीने पहले फौज में भर्ती हुए थे. 28 मार्च को परिजनों से आखिरी बार बात हुई थी. चार महीने पहले छुट्टी पर आये थे. उन्होंने बताया कि विशाल की तैनाती अरुणाचल प्रदेश के चीन बॉर्डर पर थीबुधवार को अग्निवीर विशाल कुमार का पार्थिव शरीर जैसे ही खेड़िया बुजुर्ग गांव लाया गया, तो पूरा गांव उमड़ पड़ा. हर किसी की आंखें नम थीं. लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए. उनके अंतिम संस्कार में सेना के अधिकारी, एसडीएम खैर महिमा, पुलिस के आलाधिकारी और हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. परिजनों के मुताबिक विशाल के छोटे भाई रवि भी भारतीय सेना में देश की सेवा कर रहे हैं. विशाल के परिवार में उनके माता-पिता, दो भाई और एक बहन हैं.गांव के श्मशान घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अग्निवीर विशाल कुमार का अंतिम संस्कार किया गया. सेना के जवानों ने सलामी दी और उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेटा गया. विशाल की शहादत पर पूरे गांव को गर्व है, लेकिन उनके जाने का गम भी हर किसी की आंखों में साफ झलक रहा था.

 

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!