आगरा रोड संघर्ष समिति द्वारा जलभराव को लेकर समाधान न होने पर धरने का अवाहन
मंडलायुक्त संबंधित विभागों के अधिकारियों से समस्या के समाधान हेतु कराने के निर्देश
आगरा रोड संघर्ष समिति द्वारा जलभराव को लेकर समाधान हेतु पिछले एक वर्ष से विभिन्न स्तर पर प्रयास किए गए परंतु समाधान नहीं हुआ अंततः धरना का आहवान 22/11/2023 से किया गया जिससे प्रशासनिक अधिकारियों ने गंभीरता से लिया गया,मंडलायुक्त महोदय द्वारा सकारात्मक सोच के साथ सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से समस्या के समाधान हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश। दिए गए एवं 21/11/2023 को समस्त अधिकारयों द्वारा मंदिर नगला में स्कूल के निकट नगर निगम द्वारा संपति विभाग में दर्ज जगह की माप करके 300 वर्ग मीटर स्थान कार्यदाई संस्था को पत्र निर्गत कर आबंटित कर दी गई एवं डिमार्केशन लगाकर सॉइल टेस्टिंग कराई गई जमे 15 फीट गहराई तक दो स्थान पर खुदाई करके सैंपल लिए एवं जानकारी दी कि दो दिन में टेस्टिंग रिपोर्ट दे दी जाएगी इसी क्रम में कार्यदाई संस्था सी & डी एस द्वारा सैंपवेल के लिए खुदाई का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा साथ ही नाला निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा ,संघर्ष समिति के महामंत्री सुमित सर्राफ एवं संयोजक राजीव जैन द्वाराश्री रविन्द्र कुमार मंडलायुक्त महोदय का विशेष आभार व्यक्त किया साथ ही समस्त संबंधित अधिकारयों नगरायुक्यत महोदय,श्री अमित आसेरी जी,मुख्य अभियंता, सी ई ओ,श्री सुरेश चंद जी ,संपति अधिकारी श्री ठाकुर प्रसाद जी,श्री विजय गुप्ता आदि का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए गए त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित कर संघर्ष समिति द्वारा किए गए प्रयासों के फलस्वरूप जलभराव की समस्या से पूरी तरह स्थाई रूप से निजात मिलेगी एवं प्रभावित परेशान आम जनता को भी लंबे समय से चली आ रही समस्या से मुक्ति मिलेगी ।संघर्ष समिति द्वारा कार्य की प्रगति को समय समय पर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर जो भी संभव सहायता होगी की जायेगी और निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण होंगे यह भी अपेक्षा की है आगे आने वाली बरसात में जलभराव से राहत अवश्य मिलेगी