कृषि विभाग की टीम द्वारा कीटनाशाक दुकानों पर हुई छापामार कार्यवाही
अलीगढ – अपर मुख्य सचिव कृषि उत्तर प्रदेश शासन के रेडियोग्राम के क्रम में ज़िलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के आदेश के अनुपालन में कृषकों को उच्च गुणवत्ता के कीटनाशक उपलब्ध करने के लिए कृषि विभाग की टीमांे ने तहसीलवार आकस्मिक छापे का आयोजन किया। छापामार कार्यवाही में कुल 22 कीटनाशक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया एवं 07 संदिग्ध रसायनों के नमूने लेकर परीक्षण के लिए राजकीय गुण नियंत्रण प्रयोगशाला में प्रेषित किया गया।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल ने बताया है कि प्रदेश सरकार किसानों को उच्च गुण्वत्ता के रासयान उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्व है। समय समय पर लाइसेंस धारक कीटनाशक विक्रेताओं के यहॉ गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के लिए औचक निरीक्षण किया जाता है। उन्होंने किसनों से अपील करते हुए कहा है कि यदि कहीं भी अधोमानक रासायन बिक्री की सूचना है तो तत्काल उसकी शिकायत करें। उन्होंने यह भी कहा है कि अन्धाधुंध कीटनाशक रासायनों का प्रयोग न करें, इससे स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पडता है।