अलीगढ़

अहिल्याबाई भारत वर्ष की प्रेत्यक नारी के लिए प्रेरणा : गोविंद ” सभी लें हिन्दू धर्म की रक्षा का संकल्प “

कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता के समक्ष अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया

लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी के तृतीय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में महिला चिन्मय विचार मंच हरिगढ के तत्वावधान मे प्रबुद्धजन गोष्ठी का आयोजन हीरालाल बारहसैनी इण्टर काॅलेज मे किया गया ।कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता के समक्ष अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया ।कार्यक्रम सयोजिका पूनम पाली ने अहिल्याबई की चित्र भेट कर सभी अतिथियों का स्वागत किया ।कार्यक्रम की भूमिका विभागकार्यवाहिका डा निशा शर्मा ने रखी जिसमे उन्होंने बताया तृतीय जन्मशती मे वर्ष भर से ऐसे कार्यक्रम बालिकाओं , माताओ के मध्य लगातार गतिमान है ।

 

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री गोविंद विभाग प्रचारक हरिगढ ने अहिल्या बाई होलकर जी के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज के युग मे भारत की प्रेत्यक नारी देवी अहिल्या के जीवन से प्रेरित होकर समाज कार्य मे संलग्न हो। हिंदू धर्म की रक्षा का संकल्प लोकमाता से प्रेरणा लेकर पूरा होना चाहिए । कुशल प्रशासिका और धार्मिकता का समन्वय ही भारतवर्ष को एक नयी उचाई देगा ।विशिष्ट अतिथि डाॅ निशि शर्मा एस जे डी पैरामेडिकल काॅलेज ने आपने संबोधन में लोकमाता के संघर्षो की चर्चा की
कार्यक्रम अध्यक्षा सुधा सारस्वत वाइस चेयरपर्सन विवेकानंद ग्रुप ऑफ काॅलेज ने अहिल्याबाई के राजीनीतिक जीवन पर अपने विचार व्यक्त किये ।महानगर कार्यवाहिका डा सुलक्षणा शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम का संचालन डा प्रतिभा सारस्वत एव डा नीलिमा जोशी ने किया ।कार्यक्रम में रुचि गोटेवल , राधा चौहान , आशी वार्ष्णेय , मन्दाकिनी शर्मा , डा नीलम शर्मा , पल्लवी नवमान , दुर्गेश , निशा वार्ष्णेंय, अनुष्का , दीपू शर्मा साहित कई गणमान्य बहने उपस्थित रहीं ।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!