धार्मिक

अहोईअष्टमी 24 अक्टूबर 2024 को है. अहोई अष्टमी का व्रत निर्जला रखा जाता है.

सूर्योदय से माताएं संतान की खुशहाली, दीर्धायु आयु और तरक्की के लिए व्रत रखती हैं

अहोई अष्टमी 24 अक्टूबर 2024 को है. अहोई अष्टमी का व्रत निर्जला रखा जाता है. इस दिन सूर्योदय से माताएं संतान की खुशहाली, दीर्धायु आयु और तरक्की के लिए व्रत रखती हैं और तारों को देखने के बाद ही व्रत का पारण किय जाता है. अहोई माता को देवी पार्वती का रूप मानी गई हैं. इन्हें संतानों की रक्षा और उनकी लंबी उम्र प्रदान करने वाली देवी के रूप में पूजा जाता है.गर्भपात से मुक्ति, संतान की असमय मृत्यु होने जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी अहोई अष्टमी व्रत अचूक माना गया है. अहोई अष्टमी पर आप भी अपनों को ये शुभकामनाएं संदेश भेजकर इस पर्व की बधाई दें और संतान की खुशहाली की कामनाएं करें.

सबकी संतानों पर बना रहे अहोई माता का आशीष आओ मिलकर नवाए मैया के चरणों में शीश अहोई अष्टमी व्रत कीअहोई अष्टमी दिन है कितना खासजिसमें संतान के लिए होते हैं उपवाससंतान सुख की पूरी होती कामना आपको अहोई अष्टमी की शुभकामना शुभकामनाएं,मां अहोई का ये प्यारा त्योहार,जीवन में लाए खुशियां अपार,अहोई माता करें, घर में सुख की बरसात
अहोई अष्टमी व्रत की शुभकामनाएंमां अहोई का करते है आज व्रततारों की छांव में देते हैं अर्घ्यआपकी संतान की हो दीर्घायुइसी कामना के साथअहोई अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंमां अहोई का व्रत है आज एक-एक तारा देखूं आज
माता करती संतान के लिए व्रत आज अहोई मां कर दो अब जीवन साकार करते है माता अहोई का व्रत,
होगी आपके घर में बरकत,आओ रात में देंगे तारों को अर्घ्य,शुभ अहोई अष्टमी, माता के आशीर्वाद से आपकी संतान सुखी रहे.अहोई अष्टमी 2024 की शुभकामनाएं

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!