अजय कुमार उप्रेती, राज्य सूचना आयुक्त द्वारा मण्डल आगरा में विकेन्द्रीकृत सुनवाई का लगाया जाएगा कैम्प
19 व 20 सितंबर को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सूचना आयुक्त आगरा में करेंगे सुनवाई
अलीगढ़ (सू0वि0) उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त श्री अजय कुमार उप्रेती द्वारा आगरा व अलीगढ़ मंडल की लगभग 300 वादों की सुनवाई आगरा के मंडलायुक्त सभागार में 19 व 20 सितम्बर को की जाएगी। आयोग द्वारा वादकारियों की सहूलियत के लिए जनपद भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इससे वादकारियों को लंबे समय से लंबित मामलों में विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त हो सकेंगी। इससे उनकी ऊर्जा, धन एवं समय की भी बचत होगी। इस कैम्प में सूचना अधिनियम 2005 व सूचना नियमावली 2015 के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी तथा मण्डल में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत लम्बित पड़े वादों को सुनकर उनका निस्तारण किया जायेगा। इस लिए मा0 सूचना आयुक्त द्वारा 19 व 20 सितंबर को कैम्प लगाकर दोनों मंडलों की जन सुनवाई कर सूचना संबंधी वादों का लंबे समय से लंबित पड़े प्रकरणों का निर्णय किया जायेगा एवं सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के बारे ने विभिन्न जानकारियाँ दी जायेगी। राज्य सूचना आयुक्त ने दोनों मण्डल के ज़िलाधिकारियों के माध्यम से जन सूचना अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस कार्यवाही में प्रतिभाग कर वादों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करेंगे। कैंप में सूचना अधिनियम 2005 व सूचना नियमावली 2015 के अन्तर्गत आगरा मण्डल व अलीगढ़ मण्डल के लगभग 300 वादों की सुनवाई की जायेगी।